Quit Sugar : मीठे पकवानों का शौकीन कौन नहीं होता है लेकिन मीठा जितना जबान को अच्छा लगता है, शरीर के लिए उतना ही घातक होता है. भारत में शक्कर का प्रयोग बहुत तेजी से किया जाता है और बहुत से लोगों को यह बात नहीं पता है कि शक्कर उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है.
हालांकि, जो लोग बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटीज करते हैं उनका शरीर फिर भी स्वस्थ रहता है, लेकिन जो व्यक्ति पूरा दिन सोफे पर बैठकर गुजार दे रहा हो उसके लिए अपने खान-पान पर ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप शक्कर का सेवन करते हैं तो एक समय के बाद या आपके शरीर में कई समस्याएं पैदा कर सकता है जैसे कि मोटापा, मधुमेह आदि.
Quit Sugar : मीठा छोड़ने के फायदे
Weight loss : वेटलॉस
मीठे को एक महीने तक छोड़कर देखिए आपका वजन घटेगा क्योंकि शक्कर का सेवन न करने से आपका कैलोरी इनटेक घटता है. अगर आप मोटापे से परेशान है और वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में से शुगर को आज ही कट ऑफ कर देना चाहिए.
Diabetes : मधुमेह नहीं होगा
मीठे को छोड़ देने से या कम सेवन करने से आपको डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा नहीं रहता है. दरअसल मीठे का ज्यादा सेवन करने से बच्चे, बड़े, बूढ़े तीनों में डायबिटीज का खतरा रहता है और आजकल की दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए शक्कर जैसे विषाक्त पदार्थ का सेवन हमें कम ही करना चाहिए.
Skin Problems : त्वचा संबंधी विकार
कुछ समय तक मीठा त्याग देने से आपकी त्वचा में भी सुधार आएगा और अगर आपके पिंपल्स है तो वह चले जाएंगे इसके अतिरिक्त आपके चेहरे पर ग्लो और निखार भी बढ़ने लगेगा.
Inflammation : सूजन
शक्कर का सेवन कम करने से शरीर में आंतरिक सूजन कम होती है और कमर और मांसपेशियों के दर्द में राहत मिलती है.
Stress : तनाव में आराम
शक्कर का सेवन कम करने से मानसिक तनाव और अवसाद में कमी आती है और आपका दिमाग एकाग्र होकर ज्यादा अच्छे से काम करता है. आपका काम में मन भी लगने लगता है.
Heart Health : हृदय रोग
शक्कर का सेवन कम करने से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, और आघात जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा कम होता है. इसके साथ ही हृदय का स्वास्थ्य बेहतर होता है.
Dental Health : दांतों की परेशानियां
मीठा कम करने से आपकी ओरल हेल्थ अच्छी रहती है दांत में सदन और कैविटीज जैसी परेशानियां नहीं होती है और समय दांत गिरते नहीं है. उसके अतिरिक्त मुंह की दुर्गंध से भी मुक्ति मिलती है.
Digestive Health : पाचन तंत्र
शक्कर का सेवन कम करने से यह आपके कट माइक्रोबायोम को नियंत्रित करता है और पाचन स्वास्थ्य का ध्यान रखना है. इसके अतिरिक्त पेट फूलने और वॉटर रिटेंशन जैसी समस्याओं से भी आराम मिलता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.