Amitabh Bachchan Diet: सबसे लोकप्रिय शाकाहारियों में से एक हैं अमिताभ बच्चन, जानें उनका पसंदीदा खाना

Amitabh Bachchan Diet, #80saalbemisaalbachchan: अमिताभ बच्‍चन का आज 80वां जन्मदिन है. बॉलीवु़ड के शहंशाह अगर अब भी अपनी उम्र को मात देते हैं तो इसकी वजह उनका प्‍योर वेजिटेरियन होना है. अमिताभ पहले नॉन वेज फूड, अल्‍कोहल, चाय-कॉफी आदि का भी सेवन किया करते थे.

By Shaurya Punj | October 11, 2022 5:39 AM

Amitabh Bachchan Diet, #80saalbemisaalbachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में जाने जाते हैं. अमिताभ 80 साल के हो गए हैं. इतनी उम्र होने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा टेलीविजन और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आपको बता दें सदी के महानायक का इतना फिट होने का सबसे बड़ी कारण है उनका अनुशासित जीवन. आपको बता दें उनका केवल 25 फीसदी लीवर ही स्‍वस्‍थ है. वे मानते हैं कि शाकाहार ने उन्‍हें स्‍वस्‍थ रखने में बहुत मदद की है.

प्‍योर वेजिटेरियन हैं अमिताभ बच्‍चन

इतनी सारी बीमारियों का सामना करने के बावजूद अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan Diet) अगर अब भी अपनी उम्र को मात देते हैं तो इसकी वजह उनका प्‍योर वेजिटेरियन होना है. अमिताभ पहले नॉन वेज फूड, अल्‍कोहल, चाय-कॉफी आदि का भी सेवन किया करते थे. पर कई सालों पहले उन्‍होंने इन सभी चीजों को अलविदा कह दिया. अब वे पूरी तरह शाकाहार का सेवन करते हैं और उसे फॉलो करने की सिफारिश भी करते हैं.

इसकी वजह यह है कि चाय-कॉफी में कैफीन की काफी मात्रा होती है, जिसके अत्यधिक मात्रा में सेवन से दिमाग और याददाश्त पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन कोल्ड ड्रिंक भी नहीं पीते हैं और न ही ज्यादा मिठाइयां खाते हैं.

पेटा ने कई बार किया है सम्मानित

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Diet) फिल्म इंडस्ट्री के फिटेस्ट वेजिटेरियन्स में गिने जाते हैं. अमिताभ को पेटा ने कई बार हॉटेस्ट वेजिटेरियन घोषित किया है.

अस्‍वस्‍थ लीवर के बावजूद स्‍वस्‍थ हैं बिग बी

आपको बता दें अमिताभ बच्‍चन का लीवर 75 फीसदी खराब हो चुका है। इसके बावजूद वे स्‍वस्‍थ जीवन व्‍यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना वायरस को भी मात दी है. इसके लिए सारा श्रेय उनकी जीविका और सख्‍त फि‍टनेस एवं डाइट रूटीन को ही दिया जा सकता है. उनका केवल 25 फीसदी लीवर ही स्‍वस्‍थ है. वे मानते हैं कि शाकाहार ने उन्‍हें स्‍वस्‍थ रखने में बहुत मदद की है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version