आसनसोल: डेंगू का कहर जारी, एक छात्र की मौत, कई बीमार

आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 42 में डेंगू से एक छात्र की हुई मौत जिनका नाम अविनाश साव 20 वर्ष जो कि रगनिया पारा का निवासी था. अविनाश साव बीबी कॉलेज का छात्र था सरकारी नौकरी की तैयारी करता था वो अविनाश 4 दिन से बीमार था

By Abhishek Anand | August 18, 2023 12:24 PM

पश्चिम बंगाल में डेंगू से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी, एक छात्र की मौत

आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 42 में डेंगू से एक छात्र की हुई मौत जिनका नाम अविनाश साव 20 वर्ष जो कि रगनिया पारा का निवासी था. अविनाश साव बीबी कॉलेज का छात्र था सरकारी नौकरी की तैयारी करता था वो अविनाश 4 दिन से बीमार था स्थानीय मेडिकल से दवा बुखार का खा रहा था मगर बुखार नहीं उतरने के कारण उसकी स्थिति और भी खराब हो रही थी तभी उसके परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल में दाखिल किया जिला अस्पताल में उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया उस हॉस्पिटल जाते ही उनकी उपचार के बाद मौत हो गई उनके उनकी मां की आंसू सुबह से ही नहीं दुख रही है अभी भी अपने बेटे के लिए वह आशा लगाकर बैठी है कि मेरा बेटा जरूर ठीक होकर आएगी नगर निगम के कुछ सफाई कर्मी की पहुंच कर स्प्रे करना इलाके में शुरू किया है

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version