20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी

दही सेहत के लिए लाभकारी है लेकिन बेहतर पाचन और स्वास्थ्य के लिए दही के साथ इन 10 खाद्य पदार्थाें को खाने से बचना चाहिए

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 11
खट्टे फल

खट्टे फल जैसे संतरे, नींबू, और अंगूर अम्लीय होते हैं और इन्हें दही के साथ मिलाने से पेट का पीएच संतुलन बिगड़ सकता है.यह पाचन संबंधी परेशानी और एसिडिटी को बढ़ा सकता है.

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 12
टमाटर

टमाटर प्राकृतिक रूप से अम्लीय होते हैं और दही के साथ मिलने पर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ये पाचन एंजाइमों के कारण अपच या सूजन का कारण बन सकते हैं.

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 13
केला

केले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन इन्हें दही के साथ मिलाने से पाचन धीमा हो सकता है और शरीर में विषाक्त पदार्थों का उत्पादन कर सकता है

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 14
आम

दही और आम दोनों ही पौष्टिक हैं, लेकिन इन्हें एक साथ खाने से पाचन के लिए चुनौती पैदा हो सकती हैा यह मिश्रण त्वचा और पाचन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है.

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 15
मछली

दही के साथ मछली खाने से शरीर की प्रोटीन पचाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है और पेट पर भारीपन या पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 16
बैंगन

बैंगन में टैनिन नामक यौगिक होता है, जो दही के साथ मिलकर पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है और पोषक तत्वों के अवशोषण को प्रभावित कर सकता है.

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 17
गर्म और मसालेदार भोजन

मसालेदार भोजन की गर्मी को दूर करने के लिए अक्सर दही का उपयोग किया जाता है, लेकिन इसके संयोजन से एसिड रिफ्लक्स और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 18
हरे पत्ते वाली सब्जियां

दही और साग दोनों ही पौष्टिक होते हैं, लेकिन इन्हें मिलाने से कुछ साग में मौजूद ऑक्सालेट के कारण कैल्शियम के अवशोषण में बाधा आ सकती है.

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 19
फरमेंटेंड खाद्य पदार्थ

अन्य किण्वित खाद्य पदार्थों जैसे अचार या किण्वित सॉस के साथ दही मिलाने से पाचन संबंधी गड़बड़ी हो सकती है.

Undefined
दही के साथ खाने से बचें ये 10 फूड्स वरना पाचन की परेशानी पड़ेगी भारी 20
दूध

दही और दूध का साथ सेवन करने से पेट में विरोधाभासी माहौल पैदा हो सकता है और सूजन या असुविधा का कारण बन सकता है

इसे भी पढ़ें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें