Ayurvedic Treatment Of Migraine: माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण के आयुर्वेदिक नुस्खे, तुरंत मिलेगी राहत

Ayurvedic Treatment Of Migraine: माइग्रेन से हर उम्र के लोग जूझ रहे हैं. यह दर्द कभी-कभी इतना बढ़ जाता है कि सिर में दर्द के साथ-साथ उल्टी और चक्कर भी आने लगता है. आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी बूटियां हैं जो माइग्रेन के लिए बेहद फायदेमंद है...

By Shweta Pandey | April 5, 2024 3:46 PM
an image

Ayurvedic Treatment Of Migraine: माइग्रेन की समस्या आज के समय में सबसे अधिक युवाओं में देखने को मिल रहा है. यह दर्द बेहद असहनीय होता है. इसमें सिर के एक भाग में तीव्र दर्द होता है जो काफी लंबे समय तक रहता है. माइग्रेन में कुछ लोगों को सिर दर्द के साथ-साथ उल्टियां भी होती हैं. हालांकि दवा खाने के बाद भी माइग्रेन से निजात पाना मुश्किल हो गया है. अगर आप भी माइग्रेन से परेशान हैं तो इसका आयुर्वेद में देसी इलाज बताया गया है. आज हम इस आर्टिकल में माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए आचार्य बालकृष्ण जी के आयुर्वेदिक नुस्खे के बारे में विस्तार से…

माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज

माइग्रेन में असहनीय दर्द होता है. अगर किसी व्यक्ति को माइग्रेन है तो उसे लैवेंडर का तेल का उपयोग करना चाहिए. दरअसल आयुर्वेद में माइग्रेन के लिए लैवेंडर काफी उपयोगी माना गया है. इस तेल में एंटी डिप्रेशन गुण होते हैं. लैवेंडर के तेल से माइग्रेन के दर्द में तुरंत आराम मिलता है.

दालचीनी से करें माइग्रेन को दूर

माइग्रेन के दर्द से आराम चाहिए तो दालचीनी का प्रयोग करें. इसके लिए दालचीनी के पाउडर में पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर उसे सिर और कान के आसपास लगाकर 30 मिनट तक ऐसे ही रखें. फिर इस पेस्ट को गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से आपको माइग्रेन के दर्द से आराम मिल सकता है.

Also Read: इन आयुर्वेदिक उपाय से करें हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में, यहां जानिए

पिपरमेंट से करें माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज पिपरमेंट है. इसके इस्तेमाल से माइग्रेन के दर्द से काफी आराम मिलता है. पिपरमेंट के तेल को सिर पर और सिर के पीछे सीधे तौर पर लगाएं. ऐसा करने से माइग्रेन की समस्या से आराम मिलता है. इसके अलावा इसके इस्तेमाल से घबराहट, तनाव आदि से राहत मिलता है.

लौंग से करें माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन के लिए आचार्य बालकृष्ण जी बताते हैं कि लौंग का इस्तेमाल बेस्ट है. इसके लिए आपको लौंग का पाउटर बना लेना है और उसे सूती कपड़े में लपेट लेना है फिर उसे सूंघने इससे माइग्रेन के दर्द में काफी आराम मिलता है. इसके साथ ही लौंग के दो बूंद तेल और नारियल के एक चम्मच तेल में थोड़ा सा नमक मिलाकर हल्के हाथ से सिर पर मालिश करें इससे आपको माइग्रेन की समस्या में आराम मिलेगा.

Also Read: आंतों में सूजन के लक्षण क्या है? जानिए क्या नहीं खाना चाहिए

Exit mobile version