Ayurvedic Piles Treatment: स्वामी रामदेव के बताए गए इन उपायों को अपनाकर जड़ से खत्म करें बवासीर

Ayurvedic Piles Treatment: बवासीर से आज के समय में लगभग हर कोई परेशान है. शौंच के दौरान तेज दर्द और खून निकलने के कारण लोगों के शरीर में कई अन्य परेशानियां शुरू हो जाती हैं. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल...

By Shweta Pandey | April 20, 2024 12:54 PM

Ayurvedic Piles Treatment: बवासीर होना आज के समय में एक गंभीर बीमारी है. इसका मुख्य कारण जंक फूड और खराब लाइफस्टाइल है. बहुत तेजी के साथ पाइल्स के मरीजों की संख्या बढ़ रहा है. जिन लोगों क लंबे सयम तक कब्ज बना रहता है उन्हें ही बवासीर होने का खतरा सबसे अधिक होता है. इसमें शौच के समय तेज दर्द और ब्लीडिंग होता है. आयुर्वेद योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा के अनुसार Piles को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू उपचार ..

बवासीर को खत्म करने के लिए पिएं ठंडा दूध और नींबू

अगर आप बवासीर से परेशान हैं तो स्वामी रामदेव बाबा द्वारा बताए ए घरेलू उपाय कर इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है. इसके लिए गाय का एक कप ठंडा दूध लें और उसमें नींबू निचोड़ लें. तुरंत इस ड्रिंक को पी लें. इससे बवासीर ठीक हो जाती है. क्योंकि तुरंत ठंडा दूध में नींबू डालने से दूध फटता नहीं है. इसमें पाए जाने वाले औषधीय पाइल्स को जड़ से खत्म कर देती है. आपको कम से कम तीन से 7 दिन तक इस ड्रिंक को पीना होगा. तब जाकर आपको पाइल्स से निजात मिलेगा.

बवासीर पर लगाएं नीम का रस

बवासीर को जड़ से खत्म करना है तो नीम की पत्तियों का रस बना लें और पाइल्स पर लगाएं. इससे बाहरी बवासीर सूख जाती है और खुद ब खुद मस्सा झड़कर गिर जाता है. आपको रोजाना नीम के रस को पाइल्स पर लगाना होगा.

Also Read: रोज पिएं सौंफ का पानी, तेजी से कम होगा बैली फैट

एलोवेरा जूस

पाइल्स को जड़ से खत्म करना है तो रोज एलोवेरा जूस पिए. इससे भी बवासीर जड़ से खत्म हो जाता है. इसके लिए आपको रोज कम से कम एक कप एलोवेरा का रस पीना होगा. तब जाकर पाइल्स पूरी तरह से खत्म होगा.

नागदोन के पत्ते

आयुर्वेद और योग गुरु रामदेव बाबा के अनुसार अगर किसी व्यक्तों को पाइल्स है हो वह आयुर्वेदिक तरीके से भी निजात पा सकता है. इसके लिए नागदोन का पत्ता ही काफी है. क्योंकि नागदोन के पत्तों में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बवासीर की समस्या से दूर करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको रोज सुबह कम से कम 3-3 पत्ते नागदोन के खाने होंगे.

Also Read: रोज पिएं सौंफ का पानी, तेजी से कम होगा बैली फैट

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version