Stomach Pain: पेट दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये 3 आयुर्वेदिक उपाय, मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा

Stomach Pain: पेट में दर्द से अगर आप भी परेशान रहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे...

By Shweta Pandey | April 19, 2024 12:18 PM

Stomach Pain: आज के समय में सबसे अधिक लोग पेट में दर्द से परेशान है. जिसके कारण सही तरहे से न तो भूख लगती है और न ही खाना पचता है. हालांकि पेट दर्द की समस्या खराब खानपान भी हो सकता है. ज्यादातर लोग बाहर का ही खाना पसंद करते हैं. जो धीरे-धीरे लिवर पर अटैक करता है और पाचन तंत्र भी डैमेज होने लगता है. इसके वजह से हमेशा लोगों के पेट में दर्द की समस्या बनी रहती है. अगर आप भी पेट दर्द से परेशान हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में आयुर्वेदिक उपाय बताएंगे, जिसके प्रयोग से हमेशा के लिए इससे निजात पाया जा सकता है.

पेट दर्द में खाएं अजवाइन

आमतौर पर लोग सबसे अधिक पेट दर्द से जूझ रहे हैं. अगर आपके भी पेट में दर्द हमेशा बना रहता है तो अजवाइन का सेवन करना शुरू कर दें. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले फाइबर, कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, ओमेगा-6 और फैटी एसिड पाचन को दुरुस्त रखा है. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी के साथ एक चम्मच अजवाइन का सेवन करते हैं तो आपका पेट दर्द हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.

पेट दर्द में खाएं जायफल का तेल

रोजाना पेट में दर्द बना रहता है तो आप चाहे जायफल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका उपयोग आयुर्वेद में भी किया जाता है. जायफल खाने को तेजी से पचाता है और साथ ही पेट दर्द को भी दूर करता है. आप जायफल का सेवन पानी में 2 से 3 बूंद डालकर कर सकते हैं.

Also Read: एलोवेरा का सेवन कर दूर करें ये गंभीर बीमारियां

पेट दर्द से राहत दिलाएं काला नमक

पेट दर्द को दूर करना है तो आपके लिए काला नमक सबसे बेस्ट रहेगा. इसे खाने से पाचन हेल्दी रहता है. दरअसल काला नमक खाने को तेजी से पचाता है और कब्ज आदि से भी निजात दिलाता है. आप चाहे तो रोज एक गिलास हल्का गुनगुना पानी चुटकीभर काला नमक और ऊपर से नींब का रस मिलाकर पी सकते हैं. इससे भी पेट दर्द से निजात मिलेगा.

Also Read: शरीर में कमजोरी और थकान है तो करें स्वामी रामदेव द्वारा बताए गए ये योगासन

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version