Loading election data...

अगर आपको भी है काले-घने आईब्रो और पलकों की चाहत तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

काली घनी पलकें जब उठती हैं तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. घनी पलकें और घने घुमावदार आइब्रोज किसी भी चेहरे की खूबसूरती निखार देते हैं. कई लोगों को आइब्रोज में कम हेयर ग्रोथ की दिक्कत होती है . तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

By Meenakshi Rai | December 22, 2023 6:35 AM
undefined
अगर आपको भी है काले-घने आईब्रो और पलकों की चाहत तो आजमाएं ये घरेलू उपाय 2

कुछ घरेलू उपाय

कई लोगों की आइब्रोज थ्रेडिंग से पतली हो जाती हैं तो कुछ की जन्म से ही वैसी होती हैं. ऐसे में कई महिलाएं सुंदर आइब्रोज के लिए मेक अप या आईब्रो पेंसिल जैसी चीजों का सहारा लेती हैं. ऐसे में अगर आप को भी चाहिए सुंदर और घने आइब्रोज तो आप भी ट्राई कर सकते हैं ये कुछ घरेलू उपाय जिससे आप के आइब्रोज नेचुरली काले और घने हो जायेंगे .

प्याज का रस

प्याज में सल्फर नामक तत्व मौजूद होता है जो हमारे बालों को लंबा और मोटा बनाने में मदद करता है. ऐसे में आप प्याज के रस को अपने आइब्रोज पर लगा सकते हैं. कई लोग अपने बालों को लंबे करने के लिए भी प्याज के रस का उपयोग करते हैं. ठीक उसी तरह आप प्याज के रस को कॉटन की मदद से अपने आइब्रोज पर भी लगा सकती हैं.

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल में फेनोलिक कंपाउंड मौजूद होते हैं जो बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करते हैं. आप ऑलिव ऑयल को अपनी उंगलियों से या कॉटन की मदद से अपनी आइब्रोज पर लगा सकते हैं.

कच्चा दूध

कच्चा दूध यूं तो कई तरह की स्किनकेयर में फायदेमंद साबित होता है लेकिन काफी कम लोगों को ये पता है कि इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है . आप जिस किसी भी हिस्से पर इसे लगाते हैं वहां हेयर ग्रोथ होती है साथ ही साथ वो बाल काफी शाइनी भी होते हैं.

एग योल्क

अंडे का उपयोग सालों से लोग अपने बालों पर करते आए हैं. एग योल्क में प्रोटीन और बायोटिन भरपूर मात्रा में मौजूद होता है और ये दोनो बालों के ग्रोथ के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. आप अपनी आइब्रोज पर हफ्ते में 1 से 2 बार एग योल्क लगा सकती हैं . आप को एग योल्क को लगाकर छोड़ देना है और फिर कुछ समय बाद उसे गुनगुने पानी से धो देना है. एग योल्क के इस्तेमाल से आप को बेहद ही कम समय में काफी ज्यादा फायदेमंद रिजल्ट देखने को मिलेंगे.

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल हेयर ग्रोथ के मामले में सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें रिकिनोइलिक एसिड मौजूद होता है जिस्में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं साथ ही साथ कैस्टर ऑयल विटामिन ई और कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसे आप कॉटन से या अपनी उंगलियों से अपनी आइब्रोज पर लगा सकते हैं. इससे पुराने झड़े हुए बाल भी दोबारा उग जाते हैं और बालों में एक घनापन देखने को मिलता है.

रिपोर्ट – पुष्पांजलि

Also Read: Skincare Tips: सर्दियों में इस्तेमाल करें ये नेचुरल फेशवॉश, हमेशा मिलेगी दमकती त्वचा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version