Loading election data...

Beauty Tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज !

Beauty Tips : आंखों में जुबान से अधिक दिल की बात बयां करने की ताकत होती है. आपकी सेहत का यह सब राज भी खोलती है. लेकिन कभी-कभी खुद काले घेरों में ऐसे घिर जाती है. कई बार काफी कोशिशों के बाद भी डार्क सर्कल्स नहीं हटते. कुछ घरेलू उपायों को अजमाकर हम काले घेरों को मिटा सकते हैं.

By Meenakshi Rai | July 22, 2023 7:05 PM
an image

Beauty Tips : आंखों के नीचे काले घेरे किसी भी चेहरे की रौनक छीन लेते हैं. आज के वक्त में ये पुरूष हो या महिला सबकी कॉमन प्रॉब्लम में एक है. युवा वर्ग तो इससे और भी परेशान है. लेकिन इन काले घेरों से छुटकारा पाना उतना मुश्किल नहीं, जितना लोग सोचते हैं. आंखों के नीचे काले घेरे आनुवंशिकी, नींद की कमी, तनाव और निर्जलीकरण सहित विभिन्न कारकों के कारण हो सकते है. कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर हम इन काले घेरों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. आपको हैरत होगी कि ये नुस्खे आपकी रसोई में ही छिपे हैं.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 10

डार्क सर्कल्स को हटाने के होम टिप्स

कुछ घरेलू उपचार काले घेरों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है.

खीरे के टुकड़े

खीरे में स्वास्थ्य की रक्षा के कई गुण होते हैं . खीरे को टुकड़ों में काटकर अपनी बंद आंखों और काले घेरों पर रखने से काफी फायदा पहुंचता है. हालांकि खीरे का प्रभाव ठंडा होता है और यह सूजन को कम करने और त्वचा को हल्का करने में मदद कर सकता है.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 11
टमाटर का रस

एक चम्मच टमाटर के रस में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं. 10 मिनट तक इसे चेहरे पर सूखने दें. टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और यह त्वचा का रंग साफ करने में काफी मदद करता है.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 12
आलू के टुकड़े या जूस

खीरे की तरह, आप ठंडे आलू के टुकड़ों को 10 से 15 मिनट तक अपनी आंखों पर रख सकते हैं या आलू का रस निकालकर काले घेरों पर लगा सकते हैं.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 13
ग्रीन टी के बैग्स

हरी चाय (ग्रीन टी) के बैग्स भी आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं इसके लिए दो ग्रीन टी बैग्स को हॉट वाटर में कुछ मिनट के लिए रखें, फिर उन्हें ठंडा होने तक फ्रिज में रखें. ठंडे टी बैग्स को अपनी बंद आँखों और काले घेरों पर लगभग पंद्रह मिनट के लिए रखें.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 14
दूध और हल्दी का पेस्ट

दूध और हल्दी का पेस्ट भी काले घेरों को मिटाता है. इसके लिए एक चुटकी हल्दी को दूध की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे आंखों के नीचे काले घेरों पर करीब 15 मिनट तक लगाएं.पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं और धोने से पहले 10-15 मिनट तक लगा रहने दें. यह त्वचा की रंगत को निखारती है.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 15
बादाम तेल

रात को सोने जाने से पहले अपनी आंखों के आसपास बादाम की तेल की कुछ बूंदों से हल्के हाथों से मालिश करें. इसमें मौजूद विटामिन ई काले घेरों को कम करने में मदद करते हैं.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 16
गुलाब जल

गुलाब जल से रूई को भिंगोकर अपनी बंद आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें. गुलाबजल सूजन को कम करने और स्किन को फ्रैश रखने में मदद कर सकते हैं .

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 17
कोल्ड मिल्क से आंखों की सेंक

ठंडे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट और चमकदार बनाने में मदद करता है. ठंडे दूध में कॉटन भिगोकर अपनी बंद आंखों पर 10-15 मिनट रखने से चेहरा और निखर उठता है.

Beauty tips: आंखों को दीजिए काले घेरों से आजादी, रसोई में छिपा है राज! 18
स्वस्थ जीवनचर्या ही असली सुंदरता की कुंजी

ये तो हो गई घरेलू टिप्स की बात लेकिन अपनी लाइफस्टाइल में चेंज लाकर आप ऐसी परेशानियों को आपकी सुंदरता पर हावी होने से रोक सकते हैं क्योंकि खान पान में बदलाव और स्वस्थ जीवनचर्या ही असली सुंदरता की कुंजी होती है.

Also Read: Beauty Tips : 40 की उम्र में पाइए 25 की चमक, ये हैं ब्यूटी सिक्रेट्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version