11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips: चेहरे की खोई रंगत को वापस लाएगा चुकंदर और गुलाब का ब्लश, जानें बनाने की विधि

Beauty Tips: लड़कियां नेचुरल ग्लो के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक्स के सामान का इस्तेमाल करती हैं. महीने में कई तरह की ट्रीटमेंट कराती हैं.

Beauty Tips: ठंड में अक्सर स्किन खुरदरी और बेजान हो जाती है. इसके लिए लड़कियां कई तरह के कॉस्मेटिक्स के सामान का इस्तेमाल करती हैं. महीने में कई तरह की ट्रीटमेंट कराती हैं. जिसका फायदा कुछ दिनों तक दिखता है. लेकिन कभी-कभी यह चेहरे के लिए हानिकारक भी साबित हो जाता है. जिसकी वजह से स्किन और ज्यादा रूखी हो जाती है. ऐसे में परेशान न हो कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जिसका इस्तेमाल कर एक बार फिर से स्किन का नेचुरल ग्लो वापस लाया जा सकता है. चुकंदर और गुलाब के ब्लश का इस्तेमाल कर के स्किन को फिर से निखार सकते हैं तो आइए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है.

Also Read: Winter Care Tips: सर्दियों में फटने लगती है नाखून के चारों तरफ की स्किन ये 5 तरह से करें केयर

Also Read: Skin Care After 30: बढ़ती उम्र में दिखना चाहते हैं खूबसूरत, तो अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

चुकंदर ब्लश ( Beetroot Blush)

चुकंदर स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ स्किन को निखारने का भी काम करता है. यह कई बीमारियों को दूर करने में फायदेमंद है. वहीं इसका ब्लश बनाकर लगाने से गालों में गुलाबी निखार आ जाता है. चुकंदर ब्लश से स्किन को ग्लोइंग लुक मिलता है.

चुकंदर का ब्लश बनाने की विधि

-चुकंदर का ब्लश बनाने से पहले चुकंदर को अच्छी तरह से धुल लें.
-इसके बाद चुकंदर को उबालकर ठंडा होने दें. फिर छीलकर इसके पल्प निकाल लें. चाहें तो आप इसे पीस भी सकते हैं.
-चुकंदर के पल्प में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिला लें, क्योंकि ग्लिसरीन ब्लश को मॉइस्चराइजिंग बनाकर स्किन को कोमल बनाने में मदद करता है.
-इस मिश्रण को एक साफ डिब्बे में रख लें. अब आपका चुकंदर ब्लश बनकर तैयार हो गया है.

तैयार चुकंदर ब्लश को उंगलियों से यह ब्रश के मदद से गालों पर लगाकर हल्के हाथों से थोड़ा मल लें. जिससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखने लगेगा.

Also Read: Wedding Makeup Tips: दुल्हे की बहन है? कुछ इस 5 तरह से कराएं मेकअप, करें ट्राई

गुलाब का ब्लश (Blush with Rose)

गुलाब के ताजे और सूखे पंखुड़ियों से भी ब्लश बना सकते हैं. इसे बड़ी आसानी से घर में तैयार किया जा सकता है. गुलाब का ब्लश भी आपकी स्किन को एकदम जवां बनाने में मदद करता है. साथ ही यह चेहरे की रंगत को निखारने में काफी मददगार साबित होता है.

गुलाब का ब्लश बनाने की विधि

-सबसे पहले गुलाब के ताजे पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें.
-अब इस पेस्ट में थोड़ा सा आरारोट का पाउडर मिला लें.
-फिर इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर साफ डिब्बे में रख लें.

वहीं ड्राई ब्लश बनाने के लिए गुलाब की सूखी पंखुड़ियों का इस्तेमाल होता है. सूखी पंखुड़ियों को अच्छी तरीके से सिलबट्टे में पीस कर पाउडर बना लेना होता है. फिर उसमें थोड़ा सा आरारोट का पाउडर मिलाकर अच्छे तरीके से मिक्स कर लेना पड़ता है. जिसके बाद गुलाब का ब्लश बनकर तैयार हो जाता है. जिसे बड़ी आसानी से ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाया जा सकता है.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा मसूर दाल, इस तरह घर पर तैयार करें अमेजिंग फेस पैक

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें