Beauty Tips: चेहरे पर नहीं दिखेगा बुढ़ापे का असर, किचन में रखी इस चीज का करें इस्तेमाल बुढ़ापे का असर सबसे पहले स्किन पर दिखता है. उम्र बढ़ने के साथ स्किन खुरदरी और बेजान होती चली जाती है. ऐसे में चेहरे की स्किन का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. चेहरे की रंगत निखारने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. जिससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी रहता है. ऐसे में चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कुछ नेचुरल उपाय आजमाना चाहिए. इसके लिए किचन में मौजूद एक चीज काफी मददगार साबित हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीज है जिससे स्किन की ग्लो वापस लाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: ठंड में चेहरे की रंगत रहेगी बरकरार, नहाने के बाद अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
यह भी पढ़ें- Beauty Tips: बढ़ती उम्र के बाद भी नहीं कम होगी खूबसूरती, जवां बनाए रखने में मदद करेंगी ये आदतें
स्किन पर ग्लो लाने के लिए इसका इस्तेमाल करें
किचन में हल्दी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इसके साथ नारियल का तेल इस्तेमाल कर के आप चेहरे की प्राकृतिक रंगत को फिर से वापस ला सकते हैं. दोनों में पर्याप्त मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं. इसके मिलाकर उपयोग करने से स्किन की टैन कम होती है और स्किन पर ग्लो बढ़ जाता है.
Beauty Tips से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऐसे करें नारियल का तेल और हल्दी का इस्तेमाल
- शुद्ध नारियल तेल को एक चम्मच में लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाना पड़ेगा.
- इसे खूब अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट बना लेना होगा.
- इस पेस्ट को धुले हुए चेहरे पर लगाना होगा.
- 20-25 मिनट तक लगाकर रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धुल लेना होगा.
नारियल तेल और हल्दी लगाने के फायदे
- नारियल तेल और हल्दी को मिक्स कर लगाने से चेहरे पर जमी गंदगी से छुटकारा मिलता है.
- नारियल तेल और हल्दी को लगाने से चेहरे के पिंपल और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.
- इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की प्राकृतिक रंगत और स्किन को जवां बनाने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे की खोई रंगत को वापस लाएगा चुकंदर और गुलाब का ब्लश, जानें बनाने की विधि
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.