12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 रुपये की फिटकरी में इतने सारे गुण! दांत, बाल, घाव समेत इन रोगों में है फायदेमंद

fitkari ke fayde for skin acne teeth cavity beauty बड़े-बुजुर्गों को आपने भी देखा होगा फिटकरी का प्रयोग करते हुए. कुछ लोग इसे दाढ़ी बनाने के बाद तो कुछ लोग पानी के सफाई के उपयोग में लाते है. हालांकि, अब ऑफ्टर शेव के लिए कई तरह के लोशन आ गए है. बावजूद, इसके फिटकरी को कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है. ये दो रूपये की फिटकरी में कई गुण मौजूद हैं. आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

बड़े-बुजुर्गों को आपने भी देखा होगा फिटकरी का प्रयोग करते हुए. कुछ लोग इसे दाढ़ी बनाने के बाद तो कुछ लोग पानी के सफाई के उपयोग में लाते है. हालांकि, अब ऑफ्टर शेव के लिए कई तरह के लोशन आ गए है. बावजूद, इसके फिटकरी को कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है. ये दो रूपये की फिटकरी में कई गुण मौजूद हैं. आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

जानिए क्या है फिटकरी


Also Read: लाखों की दवा खाने से बेहतर है नीम, तुलसी व अमरूद की पत्तियां चबाना, जानें कितनी तरह की बीमारियों को कर सकता है छूमंतर

फिटकरी कई तरह के होते है. यह एक रसायनिक पदार्थ है, जो एक क्रिस्टल की तरह होती है. इसका रासायनिक नाम पोटैशियम एल्यूमीनियम सल्फेट है. अंग्रेजी में इसे एलम भी कहा जाता है. इसका महत्व चिकित्सा के क्षेत्र में सदियों से किया जा रहा है. प्राथमिक चिकित्सा का यह प्रमुख अंग है.

Also Read: आपको बीमार भी बना सकते हैं अंगूर, सेब सहित ये फल, जानिए कैसे
जानें कितनी तरह की फिटकरी होती है


Also Read: जानें तरबूज खाने के ये 9 फायदे और 4 नुकसान, ऐसे मरीजों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए यह फल

पोटैशियम एलम

अमोनियम एलम

क्रोम एलम

एल्‍यूमीनियम सल्‍फेट

सोडियम एलम

सेलेनेट एलम

Also Read: 25 April : खाने व इलाज के अभाव में मर गया परवेज, अखबार के जरिये जानें, झारखंड में लॉकडाउन के दौरान कितना बढ़ा Corona
जानें इससे जुड़े कुछ फायदों के बारे में


दंत चिकित्सा

National Center for Biotechnology Information की वेबसाइट की मानें तो इससे प्रतिदिन मुंह की सफाई करने से दांत संबंधी कई विकारों से निजात पा सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-वैक्टेरियल गुण दांतों में मौजूद वैक्टेरिया को जड़ से समाप्त करके. इसे टूटने से बचाता है. इसलिए इससे माउथवाश करना दांतों के सेहत के लिए काफी अच्छा माना गया है.

शरीर की दुर्गंध को दूर करने में कारगार

अंग्रेजी वेबसाइट researchgate के अनुसार इसका उपयोग आफ्टरशेव के अलावा डिओडरेंट और बॉडी लोशन के तौर पर भी किया जा सकता है. यह हमारे पसीनों में मौजूद किटाणुओं को मारकर दुर्गंध को मिटाने में कारगार है. अंडरआर्म्स के पसीने हो या जूते खोलने के बाद पैरों के बदबू से राहत मिल सकती है.

मांसपेशियों के खींचाव को दूर भगाने में

मांसपेशियों के खींचाव को दूर करने में भी फिटकरी का उपयोग किया जाता है. जैसा कि ज्ञात हो गुनगुना पानी से नहाने से अकड़ी हुए मांसपेशियों और हड्डियों में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है, जिसमें थोड़ा फिटकरी के मिला लेने से ऐंठन में काफी प्रभावी रूप से यह काम करता है और तुरंत राहत दिलाता है.

सामान्य फ्लू अथवा अस्थमा रोगियों के लिए लाभदायक

फिटकरी से मौसमी बुखार का उपचार भी संभव है. खांसी और दमा में भी इससे मिल सकती है.

यूरिन इन्फेक्शन में करगार

फिटकरी मूत्राशय से होने रक्तस्राव को रोकने में कारगार है. यह हमारे शरीर को संक्रमणों से बचाता है. यह एक अस्ट्रिन्जन्ट दवा के रूप में रक्तस्राव वाले भाग पर प्रभावी रूप से काम करता है.

घाव भरने में उपयोगी

शरीर के हिस्सों में लगे कट या घाव भरने में भी इसका प्रयोग किया जाता है. आपको याद होगा ही, घर में बड़े-बुजुर्ग को दाढ़ी बनाने के बाद फिटकरी का उपयोग करते देखा होगा. दरअसल, फिटकरी में अस्ट्रिन्जन्ट और हेमोस्टेटिक गुण पाए जाते हैं. इससे शरीर के घाव, कटने और मुंह के छालों को जल्द ठीक किया जा सकता है.

मुंहासों के लिए

अस्ट्रिन्जन्ट गुण पाए जानें के कारण फिटकरी मुहांसों में समाप्त करने में भी कारगार है. इसका पेस्ट बनाकर फेस पर लगाने से मुहांसे अगर है तो समाप्त हो जाएंगे और नहीं है तो आगे भी नहीं होंगे.

झुर्रियां को कम करने में कारगार

इसे एंटी एजिंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह झुर्रियों को कम कर यौवन को निखारता है.

रंग होता है साफ

अस्ट्रिन्जन्ट गुणों के कारण यह त्वचा से गंदगी निकाल कर त्वचा को टोन करने का काम करता है. इससे त्वचा का रंग निखरने में मदद मिलती है.

बालों के देखभाल में कारगार

इसे बालों की देखभाल के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. जुएं के अलावा समय से पहले बाल पकने जैसी समस्या को यह दूर करता है. इससे सिर में खुजली और स्कैल्प संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें