Amla Juice Benefits: आंवला पोषक तत्वों से भरपूर है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो आंवले में कई सारी विटामिन्स और खनिज पाए जाते हैं जो हमे कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट आंवला का जूस पीते हैं तो इसमें मौजूद विटामिन-सी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. चलिए हम इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आंवला का जूस पीने के अनगिन फायदे के बारे में…
वजन कम करें
जो लोग वजन कम कर रहे हैं ऐसे में उन्हे रोजाना एक कप आंवला का जूस सुबह में खाली पेट पीना चाहिए.ऐसा इसलिए क्योंकि इस जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करता है. अगर कोई व्यक्ति आंवला का जूस नियमित रूप से पीता है तो मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है, जिससे वजन तेजी से कम होगा.
हड्डियों के लिए
अगर आपकी हड्डियां कमजोर हो गई हैं तो रोजाना सिर्फ एक कप सुबह में आंवला का जूस पिएं. आप देखेंगे कि मात्र 10 दिन में आपकी हड्डियों से जुड़ी समस्याएं सही हो जाएगी. क्योंकि आंवला का जूस में कैल्शियम होता है जो हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को कम करता है.
Also Read: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अमरूद खाना चाहिए या नहीं?
आंखों की रोशनी बढ़ाएं
आंवला का जूस आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए काफी अच्छा माना गया है. आंवले में कैरोटीन होता है, जो आंखों के लिए बेस्ट होता है. इसलिए नियमित रूप से सुबह में आंवले के जूस पीने से मोतियाबिंद, जलन और आंखों में नमी जैसी समस्याओं आदि से खुद को बचा सकते हैं.
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करें
आंवला का जूस पीने में थोड़ा आपको कड़वा जरूर लगेगा लेकिन यह शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद करेगा. क्योंकि कोलेस्ट्रॉल के कारण हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. आंवले के जूस में फैटी एसिड, विटामिन होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं और हार्ट से जुड़ी बीमारियों से बचाते हैं.
Also Read: बरसात में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए?
शरीर में एनर्जी बढ़ाएं
आंवले का जूस एक एनर्जी ड्रिंक के रूप में भी काम करता है. अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से सुबह में खाली पेट एक कप आंवला का जूस पीता है तो वह पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेगा.
इम्यून सही करें
बरसात में इम्यूनिटी कमजोर जल्दी होता है. ऐसे में अगर आप आंवला का जूस पीते हैं तो इम्यून सिस्टम तेजी से बढ़ेगा. क्योंकि इस जूस में विटामिन-सी होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और बैक्टीरिया, वायरल संक्रमण से बचाता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.