Loading election data...

Benefits of Blackberries: ब्लैकबेरी है सुपरफूड, डायटीशियन से जानिए इसे खाने से होने वाले फायदों के बारे में

Benefits of Blackberries: ब्लैकबेरी खाने के फायदों के बारे में आज हम डायटीशियन से जानेंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं....

By Shweta Pandey | May 14, 2024 12:23 PM

Benefits of Blackberries: ब्लैकबेरी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी लाभकारी है. इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं. ब्लैकबेरी में कई सारी विटामिन्स, फाइबर, मैंगनीज और खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं. आज हम इस लेख में डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे ब्लैकबेरी के फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक…

दिल के लिए

डायटीशियन मोनिका बताती हैं कि ब्लैकबेरी दिल के लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि इसमें मौजूद मैग्नीशियम और फाइबर धमनियों के लिए लाभप्रद है. इसे खाने से शरीर में खून का प्रवाह बढ़ता है. इसके साथ ही इसके सेवन से हृदय रोग का खतरा भी कम किया जा सकता है.

गर्भवती महिलाओं के लिए

ब्लैकबेरी में विटामिन सी के साथ-साथ टीऑक्सिडेंट,फाइबर,पोटेशियम और फोलेट पाया जाता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होता है. अगर रोजाना गर्भवती महिला ब्लैकबेरी को नाश्ते में लेती हैं तो यह उनके लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

याददाश्त को बढ़ाने में

ब्लैकबेरी में मौजूद पॉलीफेनोलिक तत्व याददाश्त बढ़ाने में मदद कर सकता है. अगर आप रोजाना अपने डाइट में ब्लैकबेरी को शामिल करते हैं तो इससे आपकी याददाश्त तो बढ़ेगी ही साथ ही दिमाग दुरुस्त रहेगा.

स्किन के लिए

ब्लैकबेरी खाने से स्किन में चमक बना रहता है. क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन के लिए फायदेमंद तो होता ही है साथ ही नेचुरल तरीके से स्किन ग्लो भी करता है.

Also Read: इन नेचुरल तरीके से कंट्रोल करें डायबिटीज, जानिए पूरी डिटेल्स

वजन घटाने में

ब्लैकबेरी में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो वजन घटाने में मदद करता है. अगर किसी को वजन कम करना है तो उसे ब्लैकबेरी का सेवन जरूर करना चाहिए. इसे खाने से पूरे दिन पेट भरा रहेगा और भूख भी कम लगेगी. जिससे वजन कम किया जा सकता है.

डायबिटीज में

ब्लैकबेरी में उच्च मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है. इसके साथ ही यह इंसुलिन कम करने में मदद करती है. अगर आप रोजाना शहद के साथ ब्लैकबेरी का सेवन करते हैं तो इससे डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा ब्लैकबेरी खाने से सर्दी,जुकाम, कोल्ड, अपच और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.

Also Read: जानिए सोयाबीन खाने से क्या लाभ होता है?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version