23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giloy for Diabetes : मधुमेह के मरीजों के लिए रामबन होता है गिलोय, जाने कैसे करें सेवन.

Giloy for Diabetes :मधुमेह की बीमारी एक कभी ना ठीक होने वाली बीमारी होती है, लेकिन उचित परहेज करके और सही चीजों का सेवन करने से यह नियंत्रण में रहती है. मधुमेह में काफी फायदेमंद होता है गिलोय.

Giloy for Diabetes :मधुमेह की बीमारी एक कभी ना ठीक होने वाली बीमारी होती है, लेकिन उचित परहेज करके और सही चीजों का सेवन करने से यह नियंत्रण में रहती है. मधुमेह में काफी फायदेमंद होता है गिलोय. जी हां ये वही गिलोय है, जो कोरोना काल में काफी चर्चे में था और सब इसको ढूंढ कर इसका सेवन कर रहे थे. दरअसल, गिलोय एक पेड़ होता है, जिसके तने एवं पत्तियों में इम्यूनिटी को बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते हैं, यह हृदय एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में भी कारगर होता है. गिलोय में टीनोस्फोरिन, ग्लूकोसाइड, पामेरिन जैसे एसिड्स पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

Giloy for Diabetes :मधुमेह में गिलोय का सेवन करने के फायदे

आयुर्वेद के अनुसार गिलोय को मधुनाशिनी के नाम से भी जाना जाता है. मधुनाशिनी शब्द का अर्थ होता है शक्कर को नष्ट करने वाले तत्व. मधुमेह से पीड़ित मरीजों के लिए गिलोय का सेवन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि यह शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. इसके अतिरिक्त न्यूरोपैथी जिसमें सेल्स और टिशूज नष्ट होने लगते हैं और इसका असर आपकी त्वचा पर भी दिख सकता है, इसमें गिलोय काफी फायदेमंद होता है. यह डायबिटीज न्यूरोपैथी के बचाव में भी सहायक होता है और नसों को शरीर में अत्यधिक शक्कर होने पर खराब होने से बचाता है.

Giloy for Diabetes :गिलोय में पाए जाने वाले पोषक तत्व

गिलोय में कई औषधिय गुण पाए जाते हैं. गिलोय में ग्लूकोसाइड, टीनोस्फोरिन, पोमेरिन,और टीनोस्फोरिक एसिड, पाया जाता है. और तो और इसमें आयरन, फास्फोरस, जिंक, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण और एंटी कैंसर गुण भी होते हैं.

Giloy for Diabetes :गिलोय का सेवन करने के तरीके

गिलोय का जूस

गिलोय के ताने एवं पत्तियों का जूस बनाकर आप इसका सेवन कर सकते हैं अपनी इच्छा अनुसार इसमें नीम खीरा टमाटर भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं इस जूस को खाली पेट पीने से यह ज्यादा असर करता है.

गिलोय का पाउडर

गिलोय की पत्तियों को सुखाकर उनको पीसकर एक पाउडर तैयार कर ले,अब इसे पानी में मिलाकर या फिर नॉर्मल चाय में डालकर इसका सेवन कर सकते हैं. यह डायबिटीज के साथ-साथ लिवर किडनी की समस्या को भी कम करने में सहायक होता है, इसके अतिरिक्त यह लीवर और किडनी के फंक्शन को तेज भी करता है, इस पाउडर का सेवन आप दोपहर या रात में खाने के बाद कर सकते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें