20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue : डेंगू में किस तरह फायदेमंद हो सकता है पपीते का पत्ता? जानिए कैसे करें सेवन

Dengue : बारिश के कारण देशभर में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैल रही है.

Dengue : बारिश के कारण देशभर में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैल रही है. फिलहाल सूचनाओं के अनुसार असम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजधानी दिल्ली- एनसीआर, जैसी सभी जगह में डेंगू और चिकनगुनिया ने अपना प्रकोप फैला रखा है. यह मच्छर जनित बीमारियां कुछ स्थितियों में जानलेवा भी हो सकती है, विशेष कर डेंगू और चिकनगुनिया का इलाज अगर समय पर नहीं हो, तो यह शरीर के जरूरी आंतरिक अंगों को क्षति पहुंचाना शुरू कर देते हैं.

Dengue : बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी करता है शिकार

स्वास्थ्य विशेषज्ञयों के अनुसार जिस तरह से डेंगू, मलेरिया के मामलों में उछाल हुआ है, सभी को इससे बचाव के लिए मुमकिन प्रयास करना चाहिए और इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए. खासकर के बच्चों और बुजुर्गों में डेंगू संक्रमण गंभीर लक्षणों का कारण बन सकता है, जिसको लेकर सावधानी बरतना बहुत जरूरी हो जाता है.

डेंगू और मलेरिया के लक्षण लगभग समान ही होते हैं इसीलिए लक्षणों का सही कारण जानने के लिए जांच करना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को समय रहते इलाज जरूर करवा और इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.

Dengue : Benefits of Papaya Leaves : डेंगू में पपीते के पत्ते के फायदे

डेंगू संक्रमण होने पर पपीते के पत्तों की मांग बढ़ जाती है दरअसल डेंगू की वजह से मरीज के प्लेटलेट काउंट में भारी गिरावट होती है और पपीते के पत्तों में प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते हैं इसीलिए डेंगू के मरीजों को अक्सर लोग पपीते के पत्ते का जूस पीने की सलाह देते हैं पपीते का फल और इसके पत्ते दोनों ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं.

Dengue : Platelets Count : कैसे बढाता है प्लेटलेट काउंट

डेंगू संक्रमण का कोई खास इलाज नहीं होता है कुछ एंटीबायोटिक, अधिक पानी का सेवन, अच्छे से परहेज करना और मच्छरों से बचाव ही इसका एकमात्र इलाज होता है लेकिन पपीते का पत्ता प्लेटलेट को बढ़ाने में काफी ज्यादा लाभकारी हो सकता है पपीते के के पत्ते का अर्क रक्त में प्लेटलेट का स्तर बढ़ने का काम करता है.

पपीते के पत्तों में थ्रांबोसाइटोपेनिया (thrombocytopenia) जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के गुण होते हैं, डेंगू का बुखार एक संक्रमण द्वारा फैलता है, लेकिन थ्रांबोसाइटोपेनिया एक ऐसी स्थिति है जो ब्लड प्लेटलेट काउंट कम होने का कारण होती है. प्लेटलेट रक्तस्त्राव को रोकने और ब्लड क्लॉटिंग का काम करती है, इसके कम होने पर डेंगू की स्थिति में रक्तस्राव होने का जोखिम बढ़ जाता है.

Dengue : पपीते के पत्तों का कैसे करें सेवन

पपीते के पत्तों को अच्छे से धोकर, साफ करलें, इसके बाद इसे मिक्सर में अच्छे से पीस ले पीसने के बाद चन्नी की मदद से छान लें इसके बाद पपीते का जूस तैयार हो जाएगा. ध्यान रखें डेंगू संक्रमण एक गंभीर स्थिति होती है इसके लक्षण कुछ लोगों में काफी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं, और यह जानलेवा भी हो सकता है. इसीलिए अगर आपको ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो बिना डॉक्टर से जांच करवाए किसी भी तरह का घरेलू नुस्खा नहीं अपनाना चाहिए. डेंगू की स्थिति में पपीते का पत्ता फायदेमंद हो सकता ह, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसका सेवन न करें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें