14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: कई बीमारियों को जड़ से खत्म करता है तुलसी का काढ़ा, जानें इससे होने वाले 6 फायदों के बारे में

आज हम आपको तुलसी के काढ़े के गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, तुलसी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में इसके काढ़े में कई बीमारियों को खत्म करने के गुण भी छुपे हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि तुलसी का काढ़ा पीने से क्या फायदे होते हैं.

Undefined
Health tips: कई बीमारियों को जड़ से खत्म करता है तुलसी का काढ़ा, जानें इससे होने वाले 6 फायदों के बारे में 2

मौसम बदलने के साथ हमारा शरीर भी कई बदलाव से गुजरता है. खासकर, सर्दियों के मौसम में हमारा शरीर व स्वास्थ्य में कई बदलाव होते हैं. इम्यूनिटी भी लो हो जाती हैं. सर्दी- खांसी को जाड़ें के मौसम में एक आम समस्या बनी रहती है. ऐसे में हम इससे निजात पाने के लिए बार- बार दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन ज्यादा दवाइयों का सेवन भी हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता हैं.

काढ़े में छुपे हैं ये गुण

ऐसे में आज हम आपको तुलसी के काढ़े के गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, तुलसी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में इसके काढ़े में कई बीमारियों को खत्म करने के गुण भी छुपे हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि तुलसी का काढ़ा पीने से क्या फायदे होते हैं.

कैसे बनता है तुलसी का काढ़ा

तुलसी का काढ़ा बनाने के लिए कुछ तुलसी की पत्तियां, गुड़, काली मिर्च, अदर आदी को पानी में डालकर इसे उबाला जाता हैं.

Also Read: VIDEO: सर्दियों में आंखों की देखभाल है जरूरी,जानें ड्राइनेस से बचाने के उपाय

तुलसी काढ़ा पीने के फायदे

इम्यूनिटी बूस्ट करता है: तुलसी के पत्ते एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं. इसमें मौजूद रोगाणुरोधी गुण बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. इसका सेवन आपको सर्दियों के मौसम में भी स्वस्थ रखने में मदद करता है.

सांस लेने की समस्या में राहत

तुलसी, लॉंग, अदरक व काली मिर्च का बना काढ़ा श्वसन संबंधी स्मस्याओं जैसे सर्दी खांसी से राहत दिलाने में मदद करता है. ये आपके छाती में जमे कफ को निकालने में मदद करता है.

सूजनरोधी गुण

तुलसी के काढ़े का सेवन शरीर से सूजन को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा ये जोड़ों व मांसपेशियों की समस्याओं से निजात में भी मदद करता है.

पाचन में मदद

तुलसी काढ़े का सेवन पाचन संबंधी समस्याओं से भी राहत दिलाता है. खाने के बाद काढ़े का सेवन भोजन को पचाने में मदद करता है. साथी इससे संबंधित समस्याओं से भी निजात दिलाता है.

स्ट्रेस कम करने में मदद

तुलसी के पत्तों में ऐसे गुण होते हैं. जो तनाव कम करने में काफी मदद कर सकते हैं. इसका सेवन आपके स्ट्रेस को कम करने में काफी हद तक मदद कर सकता है.

Also Read: भैंस का दूध है पोषण से भरपूर, दिल का ख्याल रखने के साथ हड्डियों को बनाता है फौलाद

स्टोन की समस्या से निजात

इन सबके अलावा, ये भी कहा जाता है कि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तुलसी के काढ़े का सेवन न केवल सर्दी-खांसी, बल्कि स्टोन की समस्या से भी निजात दिला सकता है. बेहतर परिणाम के लिए आपको इस काढ़े का सेवन 6 महीने तक लगातार करना होगा.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें