ऊपर से सख्त दिखने वाले कटहल में इतने सारे गुण? जानें किन मरीजों के लिए है खतरनाक

11 Benefits & 5 Side effects of eating jackfruit, kathal ke fayde aur nuksaan बढ़ती गर्मी में वेज मीट के नाम से प्रसिद्ध कटहल, कई विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. इसका प्रयोग फल और सब्जी, दोनों के रूप में किया जाता है. अपने स्वाद के लिए मशहूर कटहल को अंग्रेजी में जैकफ्रूट भी कहा जाता है. आइये जानते हैं यह हमारे लिए कितना है लाभकारी और किन मरीजों को इससे हो सकता है नुकसान...

By SumitKumar Verma | May 26, 2020 11:20 AM

11 Benefits & 5 Side effects of eating jackfruit, kathal ke fayde aur nuksaan बढ़ती गर्मी में वेज मीट के नाम से प्रसिद्ध कटहल, कई विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. इसका प्रयोग फल और सब्जी, दोनों के रूप में किया जाता है. अपने स्वाद के लिए मशहूर कटहल को अंग्रेजी में जैकफ्रूट भी कहा जाता है. आइये जानते हैं यह हमारे लिए कितना है लाभकारी और किन मरीजों को इससे हो सकता है नुकसान…

एक कप कटे हुए कटहल में निम्नलिखित पोषक तत्व पाए जाते हैं

अंग्रेजी वेबसाइट हेल्थलाइन के मुताबिक कटहल कई पोषक तत्वों से भरपूर है. करीब एक कप (165 ग्राम) कटा हुआ कटहल में निम्नलिखित पोषक तत्व पाए जाते हैं.

कैलोरी: 155

कार्ब्स: 40 ग्राम

फाइबर: 3 ग्राम

प्रोटीन: 3 ग्राम

विटामिन ए: 10%

विटामिन सी: 18%

राइबोफ्लेविन: 11%

मैग्नीशियम: 15%

पोटेशियम: 14%

कॉपर: 15%

मैंगनीज: 16%

कटहल के फायदे

– कटहल में विटामिन सी प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमारे इम्यूनिटी को बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है.

– ऐसे में कटहल कोरोना से लड़ने में भी कारगार है. यह एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. जो वायरल फीवर और संक्रामक रोगों से भी हमें बचाता है.

– इसमें मौजूद विटामिन ए हमारी आंखों को स्वस्थ्य रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.

– वहीं, इसमें मौजूद विटामिन बी-6 दिमागी विकास और उसे स्वस्थ्य रखने में मददगार हैं.

– कटहल में फाइबर की मात्रा होने के कारण यह हमारे हमारा पाचन के लिए भी जरूरी है. कब्ज व अन्य छोटी-मोटी पेट संबंधी समस्याओं के लिए इसकी सब्जी फायदेमंद है.

– इसमें मौजूद विटामिन सी के कारण यह हमारे त्वचा के निखार के लिए भी फायदेमंद है.

– इसमें मौजूद पोटैशियम की मात्रा के कारण, यह हार्ट से जुड़ी बीमारियों से हमें बचाता है. वहीं, उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए भी बहुत लाभकारी है.

– इसके सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही होता है, जो अपने आप में कई बीमारियों का इलाज है.

– अस्थमा के मरीजों के लिए भी इसे लाभकारी माना गया है. जिन्हें सांस फूलने या थोड़ा चलने पर थक जाने की समस्या होती है उनके लिए यह काफी फायदेमंद है.

– कटहल में मौजूद मैग्नीशियम की मात्रा के कारण यह हमारे हड्डियों को भी स्वस्थ और मजबूत रखती है.

– कटहल में मौजूद विटामिन बी के कारण यह थायराइड के मरीजों के लिए लाभदायक है.

कटहल के नुकसान

– पका हुआ कफवर्धक होता है इसलिए संक्रामक रोगों सर्दी-जुकाम में नहीं खाना चाहिए

– गर्भवती महिलाओं को भूल के भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए

– पके हुए कटहल से पेट फूलने की समस्या हो सकती है. ऐसे में जिन्हें शुरू से गैस की बीमारी है उन्हें बचना चाहिए

– एलर्जी की समस्या वाले मरीजों को कटहल के सेवन से बचना चाहिए

– वैसे तो डायबिटिज के मरीजों के लिए यह लाभकारी है लेकिन, यह रक्त में ग्लूकोज के लेवल को प्रभावित कर देता है, जिससे मधुमेह की समस्या वाले मरीजों में खतरा बढ़ सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version