जल्द पता चलेगा किस अंग को कितना नुकसान पहुंचा रहा Corona, पहली बार संक्रमित के शव का हुआ पोस्टमॉर्टम
Coronavirus postmortems, Covid19, Bhopal AIIMS, Coronavirus, postmortem : देश में पहली बार आईसीएमआर (ICMR) ने कोरोना संक्रमित के शव के पोस्टमार्टम की मंजूरी दी है. जिसके बाद एम्स भोपाल (Bhopal AIIMS) में 58 वर्षीय संक्रमित मरीज का पोस्टमार्टम (postmortem) किया गया. आपको बता दें कि इससे कई राज से परदा उठ सकता है. भोपाल एम्स ने पहले भी रिसर्च के लिए आईसीएमआर से अनुमति मांगी थी. लेकिन, सुरक्षा कारणों से उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी गई थी. ऐसे में आइये जानते हैं कैसे मिली उन्हें इसकी इजाजत, क्या सुलझेंगी गुत्थियां व अन्य...
Coronavirus postmortems, Covid19, Bhopal AIIMS, Coronavirus, postmortem : देश में पहली बार आईसीएमआर (ICMR) ने कोरोना संक्रमित के शव के पोस्टमार्टम की मंजूरी दी है. जिसके बाद एम्स भोपाल (Bhopal AIIMS) में 58 वर्षीय संक्रमित मरीज का पोस्टमार्टम (postmortem) किया गया. आपको बता दें कि इससे कई राज से परदा उठ सकता है. भोपाल एम्स ने पहले भी रिसर्च के लिए आईसीएमआर से अनुमति मांगी थी. लेकिन, सुरक्षा कारणों से उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी गई थी. ऐसे में आइये जानते हैं कैसे मिली उन्हें इसकी इजाजत, क्या सुलझेंगी गुत्थियां व अन्य…
Posted By : Sumit Kumar Verma