13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bird Flu in Humans: भारत के लिए खतरा है बर्ड फ्लू? 4 साल का बच्चा हुआ शिकार, WHO ने की पुष्टि, जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचाव

Bird Flu in Humans: बर्ड फ्लू का पहला मामला इस साल पश्चिम बंगाल में आया है. WHO ने पुष्टी की है. चलिए जानते हैं बर्ड फ्लू के लक्षण, बचाव आदि के बारे में विस्तार से...

Bird Flu in Humans: बर्ड फ्लू का कहर अमेरिका समेत कई देशों में जारी है. जिसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट भी जारी किया था. लेकिन इस बीच भारत में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल बर्ड फ्लू पहला मामला पश्चिम बंगाल से आया है. जिसमें एक 4 साल के बच्चे में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया है. जिसे लेकर WHO ने पुष्टी की है. चलिए जानते हैं बर्ड फ्लू के लक्षण, बचाव..

बर्ड फ्लू के लक्षण

दरअसल बर्ड फ्लू के मामले अबतक सिर्फ पक्षियों में पाया जाता था लेकिन अभी अब यह इंसानों में भी पाए जाने लगा है. बर्ड फ्लू का इंसानों में संक्रमण का पहला मामला पश्चिम बंगाल से आया है. जिसमें चार साल का बच्चा शिकार हुआ है. वहीं WHO के अनुसार H9N2 वायरस के चलते होने बर्ड फ्लू से 4 साल का एक बच्चा संक्रमित हो गया है. फरवरी महीने में उस बच्चे को सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार, पेट में तेज दर्द आदि की समस्या हुई. यहीं बर्ड फ्लू का सबसे पहला लक्षण है.

Also Read: विटामिन बी12 की कमी पूरी करने वाले 4 फूड्स

भारत में इंसानों में बर्ड फ्लू

गौरतलब है कि भारत में इंसानों में H9N2 बर्ड फ्लू के संक्रमण का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहला केस साल 2019 में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था. WHO के अनुसार देश में H9N2 वायरस के माइल्ड इलनेस की स्थिति भी आ सकती है. इतना ही नहीं र इंसानों में बर्ड फ्लू के संक्रमण के एकाध मामले भी आगे चलकर आ सकते हैं. फिलहाल बताते चलें कि बर्ड फ्लू से बचना है तो चिकन, अंडे आदि खाने से बचें. इसके अलावा संक्रमित पक्षियों और उनकी बीट के संपर्क में जाने से बचें. साफ-सफाई पर खास ध्यान दें. खाना खाने से पहले अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से साफ करते रहें. खांसते और छींकते समय मुंह और नाक पर रुमाल या हाथ लगाएं.

Also Read: जामुन का सिरका खाने के 5 अद्भुत फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें