Black Wheat: काला गेंहू की रोटी बहुत कम लोग खाते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काला गेंहू की रोटी सामान्य गेंहू की रोटी से अलग होती है जो शरीर के लिए फायदेमंद है. काले गेंहू में फाइबर, जिंक, प्रोटीन, कॉपर, कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन बी1 आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं को काबू करने में मदद करते हैं. चलिए जानते हैं काला गेंहू की रोटी खाने के फायदे..
डायबिटीज कम करें
काला गेंहू की रोटी डायबिटीज के मरीजों के लिए अमृत माना गया है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो काले गेंहू की रोटी खाना शुरू कर दें. इस रोटी को खाने से शरीर में ब्लड शुगर कम होगा.
इम्यूनिटी मजबूत करें
काले गेंहू में विटामिन बी, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आप काले गेंहू की रोटी खाते हैं इम्यूनिटी तो बूस्ट होगा ही साथ ही आपका शरीर मजबूत होगा.
पाचन के लिए फायदेमंद
नॉर्मल गेंहू की रोटी खाने से अच्छा है कि आप काले गेंहू की रोटी खाएं. इससे आपका पाचन सही रहेगा. काले गेंहू की रोटी खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है साथ मल मुलायम होता है और पेट साफ रहता है.
हार्ट के लिए
काले गेहूं में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करता है. अगर आप काले गेंहू की रोटी खाते हैं तो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रहेगा साथ ही दिल संबंधी बीमारियां जैसे हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक का खतरा भी कम रहेगा.
Also Read: पीरियड किस उम्र में आना बंद हो जाता है?
Also Read: एक महीने में पाइए अपने मोटापे पर काबू, पीना शुरू कर दें ये 4 ड्रिंक्स
खून की कमी दूर करें
काले गेंहू में आयरन पाया जाता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करता है. अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो काले गेंहू की रोटी खाना शुरू कर दें ताकि शरीर में खून तेजी से बने और एनीमिया की समस्या दूर हो सके.