8 सितंबर को रांची के खेलगांव में होगा ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन, नेत्रदान महादान का संदेश
Run for Vision : जब थोड़ी देर के लिए बिजली कटती है और हम देख नहीं पाते तो कितनी परेशानी होती है. जरा सोचिए, उन लोगों के बारे में जिनकी जिंदगी में सिर्फ अंधेरा है. ऐसे नेत्रहीन लोगों के जीवन में हम सब के प्रयास से फिर से नई रोशनी आ सकती है.जरूरत सबके जागरूक होने की है.
Run for Vision : झारखंड की राजधानी रांची में हर साल ‘रन फॉर विजन’ का आयोजन होता है. इस बार यह आयोजन खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 8 सितंबर को होगा. कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत कश्यप मेमोरियल आई बैंक के द्वारा उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में नेत्रदान जागरूकता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल की 11वीं और 12वीं की बच्चियों ने भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाली इन बच्चियों को 8 सितंबर को खेलगांव में सम्मानित किया जाएगा.
Run for Vision : Every year ‘Run for Vision’ is organized in Ranchi, the capital of Jharkhand. This time the event will be held on September 8 at the Birsa Munda Athletics Stadium in Khelgaon. Medical Director of Kashyap Memorial Eye Bank, Dr. Bharti Kashyap said that under the 38th National Eye Donation Fortnight, a painting competition based on eye donation awareness was organized by Kashyap Memorial Eye Bank at Ursuline Convent School.Girls of classes 11th and 12th of Ursuline Convent School participated in the competition. These girls participating in the painting competition will be honored at Khelgaon on 8th September.
Also Read: Health Care : क्या खाने में ऊपर से नमक लेने की है आदत, दिल को बचाना है बदलिए आदत
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.