Blood purification: प्राकृतिक तरीकों से अपने खून की सफाई करें

खून हमारे शरीर के हर एक हिस्से तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुँचाता है. हमारा शरीर बेहतर तरीके से काम करे इसके लिए इसकी सफाई बहुत ज़रूरी है. जानिये कैसे आप इसकी सफाई कर सकते हैं...

By Jaya Soni | July 30, 2024 6:19 PM

Blood purification: खून एक लाल रंग का तरल होता है जो हमारे शरीर में बहता है. यह ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न हिस्सों तक पहुँचाता है और बेकार पदार्थों को बाहर निकालता है. खून में कई प्रकार की कोशिकाएँ और तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के सही कार्य के लिए आवश्यक हैं.

रक्त को शुद्ध करने के कुछ आसान तरीके हैं.

1. पर्याप्त पानी पीएं-

दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीने से रक्त में मौजूद जो भी विषैले पदार्थ हैं वो निकल जाते हैं.

2. हरी सब्जियाँ खाएं-

पालक, धनिया, मेथी जैसी हरी सब्जियाँ खाने से रक्त शुद्ध होता है. इसीलिए हरी सब्जियों को अपने भोजन में जरूर शामिल करें.

3. फलों का सेवन करें-

सेब, संतरा, अनार जैसे फलों का सेवन करें, ये विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. हर दिन एक फल तो ज़रूर खाएं.

4. नियमित व्यायाम करें-

रोजाना 30 मिनट व्यायाम करने से रक्त संचार सुधरता है और विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं.

5. आंवला खाएं-

आंवला में विटामिन सी होता है जो रक्त को साफ रखने में मदद करता है. आप आंवले का सेवन किसी भी रूप में कर सकते हैं, चाहे आप उसे पाउडर के रूप में या उसे समुचा भी खा सकते हैं.

6. हल्दी का उपयोग करें-

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो रक्त को शुद्ध करते हैं.

7. नींबू पानी पीएं-

सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकलती है.

8. ग्रीन टी पिएं-

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो रक्त को शुद्ध करने में सहायक होते हैं.

9. ध्यान और योग करें-

मानसिक शांति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ध्यान और योग करें. सर्वांगासन, ईगल पोज़ ज़रूर किया करें.

इन उपायों से आप आसानी से अपने रक्त को शुद्ध कर सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं.

Also read: Protein rich diet: प्रोटीन से भरपूर खाना है, सेहत का खजाना

Next Article

Exit mobile version