Basic Life Support जीवनदायक बुनियादी चिकित्सा सहायता, महत्व को समझें
Importance of Basic Life Support : बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है.
आम लोगों में बुनियादी चिकित्सा सहायता की जरूरत और उसकी उपयोगिता की समझ विकसित करने के मकसद से शनिवार 18 फरवरी 2023 को फोर्ड हॉस्पिटल में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के अलावा हॉस्पिटल के मरीज और उनके परिजन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने बताया कि अचानक दिल का दौरा पड़ने या हृदय गति रुक जाने पर मरीज की स्थिति ज्यादा बिगड़ने से पहले तत्काल आप क्या कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है. कार्यक्रम में इमरजेंसी के चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि दिन का दौरा पड़ने की स्थिति में मरीज की छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे दबाएं. एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें.
कार्यक्रम में डेमो देकर इनसब चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया. इस दौरान आम लोगों ने भी डॉक्टरों से कई सवाल पूछे. डॉक्टरों ने उनके सभी सवालों को जवाब दिया. फोर्ड हॉस्पिटल में यह कार्यक्रम डीएलआर हेल्थकेयर के सहयोग से आयोजित किया गया.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.