कोरोना का कोहराम से सारा विश्व परेशान है, इसे नियंत्रण में लाने के लिए वैक्सीन तो आ गई हैं, पर वैज्ञानिक इसे पूरी तरह से खत्म करने में लग गए हैं
ब्राजील के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि एक खास प्रकार के सांप का जहर कोरोना वायरस को खत्म कर सकता है
शोधकर्ताओं ने पाया है कि जहर में मौजूद एक मॉलेक्यूल ने बंदर के सेल में कोरोना वायरस को बढ़ने से काफी हद तक रोक लिया
शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि इंसान पर भी इसकी जांच की जा सकती है
एक पत्रिका “मोलेक्यूल्स” में पब्लिश एक रिसर्च में ये पाया गया है कि जराकुस पिट वाइपर स्नेक द्वारा निर्मित एक अणु ने बंदर कोशिकाओं में वायरस की शक्ति को 75% तक कम दिया था
साओ पोलो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और स्टडी के लेखक राफेल गीडो ने बताया कि इस रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि सांप के जहर का यह हिस्सा वायरस के खास प्रोटीन को नियंत्रित कर सकता है
जराकुस सांप ब्राजील के सबसे लंबे सांपों में से एक है. इसकी लंबाई करीब 6 फीट तक होती है. ये सांप तटीय अटलांटिक वनों में रहते हैं और ये बोलीविया, पराग्वे और अर्जेंटीना में भी पाए जाते हैं.