Build Muscle: बिना जिम जाए इस तरह बनाएं बॉडी
Build Muscle: बिना जिम बॉडी बनाना है तो चलिए हम इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जो घर पर ही बॉडी बनाना चाहते हैं लेकिन कैसा बिना जिम जाए बॉडी बनाया जाए ...
Build Muscle: सभी लोगों की चाहत होती हैं कि उनकी बॉडी हीरो की तरह बन जाए. कई लोगों को जिम भी जाते हैं और कई सप्लीमेंट भी लेते हैं. जिसका बुरा असर शरीर पर देखने को मिलता है. अगर आप भी घर पर ही मसल्स बनाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. चलिए हम इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं बिना जिम बॉडी कैसे बनाया जाए.
अंडा खाएं
अगर आप बिना जिम जाए घर में ही बॉडी बनाना चाहते हैं तो आपको रोजाना दो अंडे का सफ़ेद वाला हिस्सा खाना होगा. क्योंकि अंडे के सफ़ेद हिस्से विटामिन, मिनरल जैसे कई जरूरी तत्व होते हैं जो बॉडी मसल्स बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
केला खाएं
बिना जिम बॉडी बनाना है तो रोजाना कम से कम चार केला खाएं. आप चाहे तो केला का शेक बनाकर भी पी सकते हैं. केले में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है जो बिना जिम जाए ही घर पर मसल्स बना सके.
काला चना
घर बैठे बिना जिम बॉडी पर मसल्स चाहिए तो काला चना खाना शुरू कर दें. रात में भीगे हुए चने को सुबह में उठकर खाली पेट खाएं. अगर आप रोजाना काला चना खाते हैं तो बिना जिम जाए ही मसल्स बना सकते हैं.
सोयाबीन खाएं
बिना जिम बॉडी बनाना है तो रोजाना एक प्लेट सोयाबीन खाएं. सोयाबीन में विटामिन पाए जाते हैं जो अपनी मसल्स को स्ट्रांग बनाने में मदद कर सकता है.
Also Read: लीवर को अंदर से करें डिटॉक्स, जरूर पिएं ये 3 ड्रिंक्स
मछली खाएं
बिना जिम बॉडी बनाने के लिए आप मछली खा सकते हैं. मछली में ओमेगा-3 और प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है जो मसल्स को बनाने में अहम भूमिका निभाता है.
Also Read: तारीख से पहले जल्दी पीरियड लाने का घरेलू उपाय
रेड मीट
बिना जिम बॉडी बनाने के लिए अपने डाइट में रेड मीट को शामिल करें. रेड मीट में जिंक और विटामिन बी पाया जाता है जो मसल्स को बना सकते हैं.
बीमारी से बचाव के लिए सरकार, डॉक्टर और समाज सबकी बराबर जिम्मेदारी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.