कैल्शियम की कमी से हो सकता है ऐसा असर, न करें नजरअंदाज, खाने में इन चीजों को करें शामिल
अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाये तो हड्डयां कमजोर होने लगती है. इसकी कमी के कारण थकान, और जोड़ो में दर्द होने लगता है. सबसे बड़ी बात की जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है दर्द में इजाफा भी होता जाता है.
स्वस्थ शरीर में मजबूत हड्डियों (Strong Bones) का होना बहुत जरूरी है. इस कारण चिकित्सक हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए कैल्सियम युक्त आहार लेने की सलाह देते हैं. दरअसल, हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम (Calcium) बहुत जरूरी है. इसकी कमी होने पर हड्डियों में दर्द, कमजोरी और हड्डियों के टूटने का खतरा बना रहता है. यदि स्वस्थ और अच्छा कैल्शियम युक्त खाना नहीं खाया जाये तो इससे शरीर कमजोर हो जाता है.
अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाये तो हड्डयां कमजोर होने लगती है. इसकी कमी के कारण थकान, और जोड़ो में दर्द होने लगता है. सबसे बड़ी बात की जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है दर्द में इजाफा भी होता जाता है. ऐसे में यह जरूरी की कि भोजन में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा हो ये सुनिश्चित हो.
हड्डियों के अलावा कैल्शियम की कमी के कारण कई बार हमें मसक्यूलर पेन भी होता है. इसकी कमी के कारण मसल्श क्रैंपिंग की समस्या भी होने लगती है. जोड़-जोड़ में दर्द होने लगता है. हाथ पैरों में सनसनाहत की समस्या आ जाती है.
हमारे दांत भी कैल्शियम के बने होते हैं. इसकी कमी से दांत कमजोर होने लगते हैं. दांतो से जुड़ी कई समस्या कैल्शियम की कमी के कारण सामने आने लगते हैं. इसकी कमी से दांत कमजोर हो जाते हैं, वो सड़ने लगते है. मसूड़ों में भी दर्द होने लगता है. कैल्शियम की कमी के कारण ऑस्टियोपोरोसिस, ऑस्टियोपीनिया और हाइपोकैल्सीमिया जैसी बीमारी होने का खतरा बना रहता है.
आहार में क्या करें शामिल: कैस्शियम की कमी को दूर करने के लिए सबसे पहले तो हाई कैल्शियम खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करें. इसके लिए खाने में आप पालक, बथुआ, मेथी के साग इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बादाम और अंजीर को भी कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. सोया प्रेडक्ट में भी होता है भरपूर कैल्शियम. दूध में भी अच्छा खासा कैल्शियम होता है जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. दालें में कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत हैं.
(Disclaimer: उपरोक्त जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्ठी नही करता. किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार चिकित्सक की सलाह जरूर लें.)
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.