Canada News : कनाडा के ओंटारियो मैं रेबीज के संक्रमण के कारण एक एक लड़के की मौत हो गई है. इसमें हैरानी की बात यह है कि उसके कमरे में चमगादड़ मिला था. कनाडा में यह घटना रेबीज के मामलों से संबंधित एक बहुत ही अजीब और दुर्लभ स्थिति को दर्शाती है, क्योंकि 1967 के बाद रेबीज से होने वाली यह पहली मृत्यु है.
Canada News : सितंबर में कराया था बच्चे को अस्पताल में भर्ती
खबर के अनुसार कि सितंबर की शुरुआत में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी मृत्यु हुई. अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग ने मृत्यु का कारण जानने के लिए बच्चों के कमरे की भी जांच की और कमरे में एक चमगादड़ की मौजूदगी से सभी शंकित और आश्चर्यचकित हैं. इसके बाद से मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही हैं, कि बच्चे को चमगादड़ से रेबीज का संक्रमण हुआ था.
Canada News : Rabies Virus : क्या है रेबीज वायरस?
रेबीज एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी होती है, जो संक्रमित जानवरों के काटने या उनके लार(saliva) और खून के संपर्क में आने से फैलती है. यह वायरस आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित करते हैं और समय पर इलाज न होने पर उनके काफी गंभीर लक्षण होते हैं, जो शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित करते हैं, जैसा कि कनाडा में एक बच्चे के साथ हुआ.
Canada News : Bat : चमगादड़ से भी हो सकता है रेबीज?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कोई भी व्यक्ति या बच्चा जिसके शरीर पर किसी भी तरह के काटने या खरोच का निशान नहीं है, लेकिन वह चमगादड़ के संपर्क में आता है तो इस स्थिति में भी उसमें रेबीज का संक्रमण फैल सकता है. चमगादड़ की लार में वायरस हो सकता है और यह वाइरस बिना किसी स्पष्ट निशान के भी शरीर में फेल रेबीज का संक्रमण फैल सकता है.
Canada News : Prevention : सावधानी बरतना जरूरी
ओंटारियो के स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों इस घटना को लेकर कुछ प्रोटोकॉल और सावधानियां की आवश्यकता पर रौशनी डाली. वैसे तो कनाडा में रैबीज से मौत होना एक बहुत ही दुर्लभ बात है लेकिन यह घटना लोगों को सतर्क रहने के लिए आग करती है खास करके तब जब वह किसी जानवर के हमले का शिकार हो, फिर उनके घर में पालतू जानवर हो या आस पड़ोस के जानवरों से अक्सर संपर्क में आना होता है. इस घटना ने रेबीज जैसी बीमारियों से बचने के लिए वैक्सीनेशन और सावधानी बरतने की आवश्यकता को उजागर किया है.
Canada News : Rabies Vaccination : रैबीज़ का टीका लगवाना है बेहद जरूरी
स्वास्थ्य अधिकारियों के हिसाब से जंगली जानवरों से दूर रहना चाहिए. खास करके तब जब उनका व्यवहार अजीब प्रतीत हो रहा हो. इसके अतिरिक्त अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो उनका नियमित रूप से टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि वह सुरक्षित रहे. अगर किसी को जानवर काटे या खरोच दे तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और रेबीज का टीका लगवाना चाहिए. रेबीज की इस तरह की घटनाओं से लोगों में जागरूकता और रेबीज जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है और इसे रोकने के तरीके को अपनाने की भी आवश्यकता है.
- Also Read : Kolkata Doctor Murder : जूनियर डॉक्टर का आमरण अनशन जारी आरोप,भूख हड़ताल को नजरअंदाज कर रही सरकार
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.