Cancer in Dogs: इंसान के बाद अब डॉग में भी तेजी से फैल रहा है कैंसर, जानें लक्षण
Cancer in Dogs: कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना गया है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि अब कुत्तों में भी कैंसर फैल रहा है. चलिए जानते हैं कुत्तों में कैंसर के प्रकार और लक्षण..
Cancer in Dogs: कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 1 करोड़ 2 लाख से अधिक पालतू कुत्ते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अब कुत्तों में भी कैंसर फैल रहा है. चलिए जानते हैं कुत्तों में कैंसर के प्रकार और लक्षण…
कुत्तों में कैंसर के प्रकार
लिंफोमा कैंसर
कुत्तों में लिंफोमा कैंसर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. यह कैंसर लसीका तंत्र (लिम्फ नोड्स) में होता है और कुत्ते के आंतरिक अंगों तक यह फैल जाता है.
मस्त कोशिका ट्यूमर
आज के दौर में कुत्तों में मस्त कोशिका ट्यूमर देखने को मिल रहा है. यह धीरे-धीरे कुत्ते के लिम्फ नोड्स, आंतरिक अंगों और अस्थि मज्जा तक फैल जाता है.
कुत्तों में हड्डी का कैंसर भी हो रहा है. यह कैंसर सबसे खतरनाक है. कुत्ते के किसी भी अंग में लगातार लंगड़ापन, पैर की हड्डी या खोपड़ी में सूजन, जबड़े या पसलियों के आसपास की सूजन कैंसर का लक्षण है.
Also Read: High Protein Vegetables: यहां जानिए किस सब्जी में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है
नाक में ट्यूमर
कुत्तों में आज के समय में सबसे अधिक नाक का ट्यूमर फैल रहा है. इससे कुत्तों में सूंघने की क्षमता कम हो जाती है साथ ही नाक से खून आना, अधिक छींक आना, खर्राटे आना आदि है. इसके अलावा कुत्तों को मुंह में भी कैंसर हो रहा है.
Also Read: Budget 2024: 9 से 14 की बच्चियों के लिए फ्री वैक्सीन की सुविधा, सर्वाइकल कैंसर पर बजट में ये हुआ प्रावधान
जानिए क्या हैं कुत्तों में कैंसर के लक्षण
कुत्तों में कैंसर के लक्षण कुछ इस प्रकार है…
-
कुत्तों के शरीर में बदलाव आना
-
गांठें में उभार
-
पुराना घाव ठीक नहीं हो रहा
-
लगातार कुत्ता का वजन घटना या फिर तेजी से वजन बढ़ना
-
लगातार खांसी रहना
-
लंगड़ापन
-
मुँह से गंध आना
-
सांस लेने में दिक्कत होना
-
खाने या निगलने में दिक्कत होना
-
पेशाब करने में दिक्कत होना
-
शरीर में किसी भी छिद्र से खून आना आदि है.
Also Read: क्या लंबे समय तक बैठे रहने से हो सकती है कैंसर जैसी बीमारी? जानें पूरा सच
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.