16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tea Bags Side Effects: क्या आप भी पीते है टी बैग्स वाली चाय, तो हो जाएं सावधान

Tea Bags Side Effects: ये जानकर हैरानी होगी की एक टी बैग से अरबों की संख्या में प्लास्टिक कण आपके कप में निकलती हैं, जो आपको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का मरीज बना सकता है.

Tea Bags Side Effects: आमतौर पर लोग अपने दिन की शुरूआत चाय की चुस्की के साथ करना ज्यादा पसंद करते हैं. चाय प्रेमी चाय को कभी भी न नहीं कहते, लेकिन यहां आपको सावधान होने की जरूरत है, अगर आप चाय के लिए टी बैग (tea bags) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहां यह जान लेना चाहिए की जो टी बैग (tea bags) आपके दिन की शुरूआत ताजगी के साथ कराता है वो आपके लिए कितना जानलेवा हो सकता है. विशेषज्ञों द्वारा एक शोध में ये पता चला है कि चाय के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला टीबैग आपको कैंसर(Cancer) का शिकार बना सकता है.

कितना खतरनाक है टी बैग्स?

बता दें कि मॉन्ट्रियल में मैकगिल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि एक प्लास्टिक टी बैग (Tea Bag) आपके कप में हानिकारक कणों को छोड़ता है. जिसमें 11.6 बिलियन माइक्रोप्लास्टिक (5 मिमी से कम लंबाई के किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के टुकड़े) और 3.1 बिलियन नैनो प्लास्टिक (अत्यंत छोटे टुकड़े) या प्लास्टिक के कण) होते है.

गर्म पानी में टी बैग्स जाते ही क्या होता है?

हाल ही में, पोषण विशेषज्ञ ने टी बैग्स से चाय में निकलने वाले इन हानिकारक पदार्थों के प्रभावों को बताया. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. “टी बैग गर्म पानी में अरबों सूक्ष्म और नैनो प्लास्टिक छोड़ते हैं. नायलॉन वाले पॉलीप्रोपाइलीन (एक प्रकार का प्लास्टिक) का सबसे खराब कारण हैं.

टी बैग्स में एपिक्लोरोहाइड्रिन की होती है कोटिंग

डॉ किरण दलाल ने इस शोध पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि “ज्यादातर, टी बैग्स में डाइऑक्सिन या एपिक्लोरोहाइड्रिन की एक तरह की कोटिंग होती है. इसलिए जब इसे गर्म पानी के डाला जाता है तो यह कप में ये घातक कैमिकल छोड़ता है, जो इंसान को काफी नुकसान पहुंचा सकता है.

बचने के क्या है उपाय

इन बीमारियों से बचने के लिए विशेषज्ञों ने बताया कि चाय पीने के लिए टी बैग्स की जगह पाउडर या ढीली चाय की पत्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए. जबकी इसका एक उपाय ये भी है कि कपड़े में पति डालकर टी बैग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो आपको किसी तरही का नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें