CDSCO Issues Alert: सीडीएससीओ ने जारी किया रिपोर्ट- पैरासिटामोल समेत ये दवाइयां क्वालिटी चेक में हुई फेल

CDSCO Issues Alert: सीडीएससीओ ने कुछ दवाइयों की क्वालिटी चेक किया है जिसमें ये सभी दवाइयां फेल हो चुकी हैं. चलिए देखते हैं लिस्ट...

By Shweta Pandey | September 26, 2024 7:01 PM

CDSCO Issues Alert: केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कुछ दवाइयों का लिस्ट जारी किया है जिसमें उन सभी दवाइयों की क्वालिटी चेक की गई है जो फेल हो गई हैं. इस लिस्ट में पैरासिटामोल, कैल्शियम और विटामिन डी की टैबलेट्स है जो क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं. चलिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से…

कौन सी दवाइयां क्वालिटी चेक में फेल हुई हैं?

CDSCO ने कुछ दवाइयों की क्वालिटी चेक किया है जो की फेल हो गई हैं. जिसमें से पैंटोसिड भी है जो क्वालिटी चेक में फेल हो गया है. इतना ही नहीं कई बार आपने देखा होगा कि जब शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो डॉक्टर कैल्शियम और विटामिन डी की गोली लिखते हैं जो कि यह भी दवा क्वालिटी चेक में फेल हो गई है. शेलकल और पुल्मोसिल इंजेक्शन, अल्केम हेल्थ साइंस के एंटीबायोटिक क्लेवम 625 भी दवा CDSCO की क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं.

ये हैं सीडीएससीओ द्वारा जारी किए गए लिस्ट

सीडीएससीओ ने पल्मोसिल (सिल्डेनाफिल इंजेक्शन), पैंटोसिड (पैंटोप्राजोल टैबलेट आईपी) और उर्सोकोल 300 (अर्सोडियोक्सीकोलिक एसिड गोलियां भारतीय फार्माकोपिया) क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं. उर्सोकोल 300 टैबलेट का सैंपल जो पित्ताशय की पथरी के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है वह भी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो चुकी हैं. यह दवाई सन फार्मा कंपनी की है. टेल्मा एच (टेल्मिसार्टन 40 मिलीग्राम और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड 12.5 मिलीग्राम टैबलेट आईपी), डेफ्लाजाकोर्ट टैबलेट (डेफकोर्ट 6 टैबलेट) सभी दवाइयां CDSCO की क्वालिटी टेस्ट में फेल हो चुकी हैं.
Also Read: यह है अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की फिटनेस का राज, 50 की उम्र में भी दिखती हैं यंग

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version