Loading election data...

Health Benefits of Celery: पेट की गर्मी से हैं परेशान तो पीना शुरू कर दें अजवाइन का पानी, जानें कैसे करें सेवन?

Health Benefits of Celery: अगर आप भी पेट की गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अजवाइन का आप सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से...

By Shweta Pandey | April 10, 2024 5:59 PM

Health Benefits of Celery: मई-जून से भारत में सबसे अधिक गर्मी का प्रकोट देखने को मिलता है. जिसका सीधा असर हमारे हेल्थ पर पड़ता है. आमतौर पर देखा जाता है कि गर्मी के मौसम में लोगों को सबसे अधिक गैस, अपच, पेट में दर्द और सीने में जलन आदि जैसी परेशानियां बढ़ने लगती हैं. लेकिन आपके किचन में पाया जानेवाला अजवाइन मसाला इन सब के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें सबसे अधिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो पाचन को सुधारने में मदद करता है. आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे अजवाइन के सेवन से कौन-कौन सी बीमारियां दूर होंगी और कैसा आप अजवाइन का पानी बनाएं…

पेट की गर्मी से छुटकारा कैसे पाएं

गर्मी के मौसम में सबसे अधिक लोग पेट की गर्मी से परेशान रहते हैं. जिसके कारण उन्हें खाने में सबसे अधिक दिक्कत होती है. अगर आप भी पेट की गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अजवाइन का आप सेवन कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच अजवाइन के साथ काला नमक मिला लें और पानी के साथ रोज खाएं.इसके नियमित सेवन से पेट फूलने, बदहजमी और गैस आदि से आपको निजात मिलेगा.

अजवाइन से कैसे घटाएं वजन

वजन घटना है तो अजवाइन का सेवन करना शुरू कर दें. दरअसल अजवाइन के पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है जिसकी वजह से वजन आसानी से कम होता है. इतना ही नहीं अजवाइन के सेवन से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है.

अजवाइन का पानी कैसे बनाएं

अजवाइन का पानी बनाने के लिए एक कप पानी लें और उसमें एक चम्मच अजवाइन को रातभर भिगोकर रख दें. सुबह उसे हल्का गर्म करें और फिर पानी को छान लें. इस पानी को पीएं. अगर आपको स्वाद चाहिए तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं. इसे पीने से आपको कई सारे फायदे होंगे.

Also Read: शरीर में दिखें ये संकेत तो समझ लीजिए आप हो गए हैं टाइप 2 मधुमेह के शिकार

Also Read: डायबिटीज के हैं मरीज तो इन 4 आयुर्वेदिक चीजों का करें सेवन, तुरंत मिलेगा फायदा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version