Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, जानिए इस वैक्सीन की कीमत

Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर से बचना है तो सभी लड़कियों को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए. चलिए जानते हैं इस विषय पर विस्तार पूर्वक...

By Shweta Pandey | August 31, 2024 10:00 PM
an image

Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली एक गंभीर बीमारी है. हर साल सर्वाइकल कैंसर से लाखों महिलाओं की जान जाती है. हालांकि अच्छी बात यह है कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध है. चलिए हम इस लेख के जरिए जानेंगे सर्वाइकल वैक्सीन लगाना क्यों जरूरी है. इसकी कीमत आदि के बारे में…

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या है

सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती चरण में आमतौर पर कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन असामान्य योनि रक्तस्राव (यौन संबंध के बाद, मासिक धर्म के बीच, या रजोनिवृत्ति के बाद होना. इसके अलावा योनि से असामान्य स्राव, योनि में दर्द, पेशाब के दौरान दर्द या कठिनाई आदि ये सभी सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं.

क्या है सर्वाइकल वैक्सीन की कीमत

अगर आप सोच रहे हैं कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए HPV वैक्सीन की कीमत क्या है तो आपको बता दें सभी की अलग-अलग कीमत हो सकती है. भारत में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की एक डोज की कीमत करीब 2,000 से 4,000 रुपये के बीच हो सकती है. कुल मिलाकर लगभग 6,000 से 12,000 रुपये सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की कीमत हो सकती है.

HPV वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है?

HPV वैक्सीन लगवाने से सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है. वैक्सीन लड़कियों और युवतियों को 9 से 26 साल की उम्र के बीच लगायी जाती है. अगर आप इस वैक्सीन को सही समय पर लगवाते हैं तो आप सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम कर सकती है.  

Also Read: नियमित तौर से 30 मिनट तक टहलने से क्या होता है?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version