Loading election data...

Chandipura Virus: चांदीपुरा वायरस ले रहा बच्चों की जान, कैसे फैलता है ये वायरस, जानें इसके लक्षण और उपाय?

Chandipura Virus: इस जानलेवा वायरस का नाम 'चांदीपुरा' कैसे पड़ा? ऐसा माना जाता है कि यह वायरस सबसे पहले 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चांदीपुरा गांव में सामने आया था. उस समय 15 साल तक के बच्चों की रहस्यमयी मौतें हुई थीं.

By Bimla Kumari | July 17, 2024 12:45 PM
an image

Chandipura Virus: गुजरात और राजस्थान में इन दिनों एक रहस्यमयी वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इस वायरस का नाम है ‘चांदीपुरा’. यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है और इसके लक्षण बहुत गंभीर होते हैं. इस वायरस ने गुजरात के अरावली और साबरकांठा जिलों को प्रभावित किया है. इन जिलों में संदिग्ध संक्रमण के कारण छह बच्चों की दुखद मौत हो गई है.

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में चांदीपुरा वायरस के कारण छह संदिग्ध मौतें हुई हैं. सैंपल जांच के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि ये मौतें चांदीपुरा बीमारी के कारण हुई हैं या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि चांदीपुरा वायरल इंसेफेलाइटिस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. आपको बता दें कि गुजरात और राजस्थान में फैले इस रहस्यमयी वायरस ने देशभर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

also read: Brain Tumor: अगर आपको भी होती हैं यह दिक्कतें, तो…

कैसे नाम पड़ा वायरस का नाम ‘चांदीपुरा’


इस जानलेवा वायरस का नाम ‘चांदीपुरा’ कैसे पड़ा? ऐसा माना जाता है कि यह वायरस सबसे पहले 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चांदीपुरा गांव में सामने आया था. उस समय 15 साल तक के बच्चों की रहस्यमयी मौतें हुई थीं. बाद में पता चला कि इन मौतों का कारण एक वायरस था. तब से इस वायरस का नाम ‘चांदीपुरा’ पड़ गया.

also read: Men Health Tips: दुबलेपन से हैं परेशान तो पिएं ये 3…

चांदीपुरा वायरस के लक्षण क्या हैं?

  • तेज बुखार
  • उल्टी
  • दस्त
  • सिरदर्द
  • मस्तिष्क में सूजन (एन्सेफेलाइटिस)

यह वायरस कैसे फैलता है?

यह वायरस वेसिकुलोवायरस परिवार का सदस्य है और संक्रमित मच्छर, टिक या सैंडफ्लाई के काटने से फैलता है. सैंडफ्लाई एक छोटी मक्खी होती है, जो आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में पाई जाती है.

किसको ज़्यादा खतरा है?


यह वायरस मुख्य रूप से 9 महीने से 14 साल के बच्चों को प्रभावित करता है.

also read: Women Health: तेजी से खून बढ़ाने के लिए पिएं ये 3…

इस वायरस से कैसे बचें?


मच्छरों और सैंडफ्लाई से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
त्वचा को ढकने वाले कपड़े पहनें
सैंडफ्लाई के प्रजनन स्थलों को नष्ट करें
बच्चों को नियमित रूप से टीका लगवाएं

गुजरात और राजस्थान में इस वायरस की क्या स्थिति है?

गुजरात में इस वायरस के 9 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 मामले दूसरे राज्यों से आए लोगों के हैं. राजस्थान में भी इस वायरस का एक मामला सामने आया है. गुजरात में 6 मौतें हुई हैं, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इन मौतों का कारण चांदीपुरा वायरस है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version