Nature Sure Chewable Health Gummies Launched: भारत के अग्रणी हैल्थ एवं वैलनेस ब्रांड नेचर श्योर ने चबाई जाने वाली हेल्थ गमीज लांच की हैं; यह नवीन व सुविधाजनक खुराक सेहत के नियम पालन व परिणाम हेतु मददगार हैं. विटामिन और न्यूट्रिऐंट से भरपूर नेचर श्योर हैल्थ गमीज पांच वेरियेंट में आती हैं जो एक निश्चित परिणाम पर लक्ष्य करती हैं. पुरुषों व महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त ये गमीज प्रोटीन सामग्रियों से लैस हैं जैसे करक्यूमिन, ओेमेगा-3, ब्ल्यूबेरी, ऐल्डरबेरी, अनार, ऐपल साइडर विनेगर, बायोटिन, आइनोसिटोल, ज़ीज़ेनथिन, ऐस्टाज़ेनथिन, लुटीन, फोलिक ऐसिड, जिंक तथा और भी बहुत कुछ. पूरे परिवार के लिए 30 से अधिक स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली नेचर श्योर को हेयर ऑयल, मसाज ऑयल, फेशियल ऑयल व प्राकृतिक स्वास्थ्य सप्लीमेंट्स के लिए जाना जाता है.
नेचर श्योर ने इन स्वादिष्ट गमीज के पांच वेरियेंट लांच किए हैं जिनके विभिन्न स्वास्थ्य लाभ हैं: बायोटिन गमीज स्ट्रॉबेरी फ्लेवर में बालों, त्वचा व नाखूनों की सेहत के लिए; ऐपल साइडर विनेगर गमीज ऑरेंज फ्लेवर में वेट मैनेजमेंट के लिए; इम्यूनो बूस्टर गमीज कच्चा आम (टैंगी मैंगो) फ्लेवर में मजबूत इम्यूनिटी के लिए; नेत्रों की बेहतर दृष्टि के लिए मिक्स्ड बेरी फ्लेवर; और समग्र स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए मैंगो फ्लेवर में करक्यूमिन गमीज.
रिसर्च बताती है की लोग गोलियां खाने से उकता चुके हैं, इसीलिए वे गमीज़ का रुख कर रहे हैं. यह भी पाया गया है की रोजाना अनेक सप्लीमेंट खाने से लोगों को तकलीफ होती है, खासकर तब अगर उन्हें कैप्सूल या टैबलेट निगलने में समस्या हो. नेचर श्योर की गमीज की नई रेंज बेशक एक बेहतरीन हल है क्योंकि ये स्वादिष्ट हैं, कोमल हैं और इनका च्यूई टैक्सचर है तथा हर उम्र के लोग आराम से इनका सेवन कर सकते हैं.
एक ओर जहां गोलियां, कैप्सूल व पावडर सेवन के बाद मुंह में बुरा स्वाद छोड़ जाते हैं वहीं दूसरी तरफ ये गमीज़ स्वादिष्ट होती हैं और लोग इन्हें पसंद करते हैं. अमेरिका व यूरोप के ज्ञान से भारत में निर्मित नेचर श्योर गमीज कॉलेस्ट्रोल, जिलेटिन, ग्लूटेन, दूध, अंडों, सोय, मेवे, मछली, प्रोटीन, ट्रांस फैट, सैचुरेटिड फैट, कृत्रिम फ्लेवर व प्रिज़रवेटिव से मुक्त हैं.
इस शानदार लांच को साझा करते हुए पैन हैल्थकेयर के सीईओ श्री चिराग पैन ने कहा, ’’लोगों को अक्सर गोलियों का सेवन मुश्किल काम लगता है, खासकर उनकी गंध, खराब स्वाद और निगलने में कठिनाई की वजह से. अक्सर यह देखा जाता है की लोग अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए बड़े जोश के साथ शुरुआत करते हैं किंतु इन चुनौतियों के चलते बहुत जल्द कोशिश छोड़ देते हैं. नेचर श्योर उम्दा स्वाद, भरोसेमंद प्राकृतिक स्वास्थ्य एवं वैलनेस फायदों को एकजुट कर के एक प्रभावशाली समाधान प्रस्तुत करता है. यह कमाल की खुराक ईमानदारी के साथ आपके सेहत सफर में भरोसेमंद हमसफर बन कर साथ देगी.’’
नेचर श्योर दिल्ली की कंपनी वैट् एंड ड्राई पर्सनल केयर प्राइवेट लिमिटेड (पैन हैल्थकेयर का उपक्रम) का पंजीकृत ब्रांड है तथा 3000 करोड़ रुपए व्यापार समूह पैन ग्रुप का हिस्सा है. 2013 में स्थापित वैट् एंड ड्राई पर्सनल केयर दुनिया भर में अपने उत्पाद बेचती है जैसे ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फिजी, फ्रांस, फिनलैंड, घाना, हाँग काँग, भारत, आयरलैंड, कीनिया, मलेशिया, नामीबिया, नाईजीरिया, ओमान, कतर, सउदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, श्री लंका, स्विटज़रलैंड, यूएस, यूके, युगांडा, वियतनाम आदि. इसके अलावा अमेज़न, फ्लिपकार्ट, नायका, पर्पल, मिंत्रा, जियोमार्ट, टाटा क्लिक, फर्स्टक्राई, मीशो व स्नैपडील समेत सभी बड़े ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर यह टॉप टियर सैलर है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.