क्या China ने कोरोना पर पा लिया काबू? Wuhan में एक हफ्ते में नहीं मिला कोई भी संक्रमित केस

China overcome coronavirus No infected cases found in Wuhan in a week वुहान में एक हफ्ते में कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं मिला हैं. जबकि चीन में कुल 39 नए मामले सामने आए हैं, जो विदेशी हैं.

By SumitKumar Verma | March 20, 2020 10:34 AM
an image

वुहान में एक हफ्ते में कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं मिला हैं. जबकि चीन में कुल 39 नए मामले सामने आए हैं, जो विदेशी हैं.

गौरतलब है कि दुनियाभर में कहर मचाने के बाद कोरोना का असर अब चीन में कम हो रहा है. ऐसे में ये सवाल लाजमी हैं, क्या चीन ने क्रंट्रोल कर लिया कोरोना वायरस को ?

क्या china ने कोरोना पर पा लिया काबू? Wuhan में एक हफ्ते में नहीं मिला कोई भी संक्रमित केस 2

दरअसल चीन की एक वेबसाइट की मानें तो सबसे संवेदनशील शहर वुहान में एक सप्ताह में अभी तक कोई भी कोरोना संबंधित मामला सामने नहीं आया हैं. जबकि पूरे चीन में कुल 39 नया मामला सामने आया हैं, जो विदेशी नागरिकों के हैं. ये नागरिक चीन के बाहर से आए हुए थे.

आपको बता दें कि 39 नए संक्रमणों की सूचना के बाद चीन में कुल मामलों की संख्या 80,967 हो गई हैं. वहीं यहां से कुल 160 से ज्यादा देशों में यह वायरस पहुंच चुका हैं. जिसमें अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में चीन में नए मामले शंघाई, ग्वांगडोंग, बीजिंग, तियानजिन के साथ-साथ झेजियांग और सिचुआन समेत कुल 12 प्रांतों से आये हैं.

चीन में कुल अबतक कुल 4000 से ज्यादा मौत हो चुकी है. गुरूवार को आए नये में दो मौत हो गई है. ये दोनों मौत हुबेई और पूर्वोत्तर चीन प्रांत में हुई हैं.

आपको बता दें कि चीन के स्वास्थ्य विभाग ने 31 नए संदिग्ध मामले भी दर्ज होने के बाद उसी दिन ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी मिलने वाले कुल मामले 730 लोगों की हैं. यहां गंभीर रोगियों की संख्या भी पिछले 24 घंटों में 178 मामले घट गई है. साथ ही साथ पिछले 24 घंटों में 1,197 मरीजों को चिकित्सकों ने पूरी जांच के छुट्टी दे दी हैं. और कुल 2,098 मरीज अभी भी गंभीर स्थिति में हैं.

वहीं, गुरुवार मध्यरात्रि तक 684,331 निकट संपर्क का पता लगाया गया हैं. आयोग के अनुसार, हांगकांग, मकाओ और ताइवान में हांगकांग में चार मौतें और ताइवान में एक मौत के साथ कुल 333 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ हुबेई में, गुरुवार तक कुल पुष्टि मामले 67,800 तक पहुंच गए. उनमें से, लगभग तीन चौथाई यहां की राजधानी वुहान में मिले थे.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version