Toxic food for dogs: हम जो भी खाते हैं चाहते हैं जिसे हम प्यार करते हैं उन्हें भी जरूर खिलाएं और अपने प्यार का एहसास कराएं. लेकिन हमारी पसंद की कई चीजें उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती है चॉकलेट, अंगूर, प्याज, लहसुन, एवोकैडो, शराब,जाइलिटोल और कैफीन. इनमें तो कई चीजें हमारी रोजमर्रा के खाने में शामिल है लेकिन इनमें से कोई भी भोजन कुत्तों को नहीं देना चाहिये. ये पदार्थ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में गड़बड़ी से लेकर कई लक्षण पैदा कर सकते हैं और यहां तक कि उनकी जान भी जा सकती है. इसलिए अगर आप कुत्ता पालने की सोच रहे हैं या फिर पाल रहे हैं तो डॉग हेल्थ से जुड़ी हर जानकारी भी जरूर रखनी चाहिए.
किन चीजों का कुत्तों के शरीर पर पड़ता है दुष्प्रभाव
-
चॉकलेट में थियोब्रोमाइन होता है जिससे उल्टी, दस्त, तेजी से सांस लेना, दिल की धड़कन तेज होने की समस्या होती है. दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो सकती है.
-
कुत्तों के लिए अंगूर और किशमिश गुर्दे की बीमारी का कारण बन सकते हैं जिससे उल्टी, भूख न लगना और थकान जैसे लक्षण हो सकते हैं.
-
कुत्तों को प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए. इससे कुत्ते की रेड ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचता है और एनीमिया होने का खतरा बढ़ सकता है. कमजोरी, मसूढ़ों का पीला होना और दिल की धड़कन का बढ़ना ये सभी लक्षण दिखाई देते हैं.
-
एवोकैडो में मौजूद पर्सिन नाम का केमिकल कुत्तों के लिए हानिकारक होता है जिसे खाने से उनकी जान भी जा सकती है.
-
शराब के सेवन से कुत्तों में जहर फैल सकता है. उल्टी, मुंह से झाग आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
-
कॉफ़ी, चाय और कुछ दवाओं में पाया जाने वाला कैफीन कुत्तों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इससे बेचैनी, दिल की गति में तेजी, कंपकंपी और दौरे भी पड़ सकते हैं.
कई परिवार में कुत्ते भी फैमिली मेंबर की तरह ही ट्रीट किए जाते हैं प्यार और दुलार के साथ उनके लिए क्या सही है और क्या गलत. ये भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है इसलिए लव विद केयर जरूरी है.
Also Read: Monsoon Pet Dog Care: अपने डॉग का रखिए खास ख्याल, बीमारियों से मुक्त रखने के बेहद आसान हैं उपाय
स्टोरी- वैभव विक्रम
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.