Cinnamon and Asthma: इन 4 प्रकार से करें दालचीनी का सेवन, अस्थमा रोगियों के लिए होता है बहुत फायदेमंद
Cinnamon and Asthma: दालचीनी के सेवन से अस्थमा को ठीक किया जा सकता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे दालचीनी का उपयोग अस्थमा में कितने प्रकार से किया जा सकता है...
Cinnamon and Asthma: अस्थमा एक गंभीर बीमारी है. इसमें व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है. सांस लेने में होने वाली दिक्कतों के कारण अस्थमा के मरीजों के लंग्स और गले में भी परेशानी बढ़ने की पूरी संभावना रहती है. लेकिन अगर आप दालचीनी का सेवन करते हैं तो अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी से निजात पाया जा सकता है. चलिए जानते हैं दालचीनी से कैसे अस्थमा को दूर किया जा सकता है…
दालचीनी में कौन से पोषक तत्व होते हैं?
दालचीनी में कैल्शियम, फाइबर, विटामिन्स, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो अस्थमा को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इस प्रकार करें अस्थमा में दालचीनी का सेवन…
दालचीनी और शहद
अगर आपको अस्थमा है और इससे निजात चाहते हैं तो दालचीनी और शहद का मिश्रण बनाकर सेवन करना शुरू कर दें. अगर आप रोजाना दालचीनी और शहद का मिश्रण खाते हैं तो इससे अस्थमा से आपको राहत मिलेगा.
दालचीनी का तेल
बहुत से लोगों में अस्थमा के साथ-साथ गले में सूजन भी रहता है. ऐसे में अगर आप दालचीनी के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो गले में सूजन से छुटकारा मिलेगा. इतना ही नहीं दालचीनी के तेल को गले में लगाने से अस्थमा में भी आपको राहत मिलेगा.
दूध और दालचीनी
अस्थमा से परेशान लोगों को दूध में दालचीनी मिलाकर पीना चाहिए. जी हां, अगर कोई अस्थमा का मरीज प्रतिदिन रात में सोने से पहले दूध में दालचीनी मिलाकर पीता है तो इससे अस्थमा से निजात मिलेगा साथ ही सांस फूलने की समस्या भी दूर होगा.
Also Read: बेलपत्र के फल खाने के 7 अद्भुत फायदे
दालचीनी और गुड़
अस्थमा के मरीजों के लिए दालचीनी और गुड़ दोनों एक साथ सेवन करने से इसका अच्छा प्रभाव सेहत पर पड़ता है. आयुर्वेद में भी कहा गया है कि गुड़ के साथ दालचीनी मिलाकर खाने से गले में आराम और सांस संबंधी समस्याओं से भी हमेशा के लिए निजात पाया जा सकता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.