14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में एक दिसंबर से शुरू होगी मेडिकल कॉलेजों में कक्षाएं, कोरोना से लड़ने के लिए 7.5 लाख परिवारों का सर्वे

पश्चिम बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों में एक दिसंबर से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि मेडिकल शिक्षण संस्थानों का सैनिटाइजेशन करने के बाद ‘चरणबद्ध तरीके से’ कक्षाएं शुरू होंगी. मार्च में लॉकडाउन घोषित होने के बाद से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कक्षाओं में पढ़ाई ठप है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों में एक दिसंबर से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि मेडिकल शिक्षण संस्थानों का सैनिटाइजेशन करने के बाद ‘चरणबद्ध तरीके से’ कक्षाएं शुरू होंगी. मार्च में लॉकडाउन घोषित होने के बाद से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कक्षाओं में पढ़ाई ठप है.

दूसरी तरफ, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने कोरोना वायरस के संक्रमण (कोविड-19) से निबटने में पश्चिम बंगाल सरकार की सहायता के लिए अपने इलाकों में रहने वाले 7.5 लाख से अधिक परिवारों का सर्वे करके एक से अधिक रोगों से जूझ रहे लोगों की सूची तैयार की है. नगर निगम के एक सीनियर ऑफिसर ने यह बात कही है.

अधिकारी ने कहा कि 7 से 30 सितंबर के बीच केएमसी के 144 वार्डों से प्रत्येक वार्ड में किये गये इस सर्वेक्षण के आंकड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान भी मददगार साबित होंगे. एक अधिकारी ने कहा, ‘इस फेहरिस्त से उन लोगों की सूची तैयार करने में मदद मिलेगी, जिन्हें कोरोना टीकाकरण में प्राथमिकता दी जानी चाहिए.’

Also Read: बिहार में बुरी तरह पिटी कांग्रेस बंगाल विधानसभा चुनाव में वामदलों के साथ गठबंधन की तैयारी में, राहुल ने की बैठक

यह सर्वे मीडियाकर्मियों के एक संगठन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निकाय सदस्यों और उन लोगों द्वारा किये गये अध्ययन का हिस्सा है, जो संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य में कोरोना से संक्रमण के बाद मरने वाले कई रोगियों की मौत की वजह अन्य बीमारियां थीं.

Also Read: पतन की ओर बढ़ रही है तृणमूल कांग्रेस, शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद बोली भाजपा और कांग्रेस

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें