12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम हो रहा कोरोना का कहर, एक सप्ताह में स्वस्थ हुए सवा लाख मरीज, 24 घंटे में 113 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 मई से तीन जून तक राज्य में सवा लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. एक तरफ, जहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो कोरोना अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना मरीजों के लिए 618 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों के साथ-साथ सैटेलाइट सेंटर भी हैं.

कोरोना मरीजों की चिकित्सा के लिए इन अस्पतालों में 39,230 बेड हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर तक 22,816 बेड खाली थे. कोरोना मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए कोलकाता में सीएमआरआइ अस्पताल ने अपने 30 बेड वाले सैटेलाइट सेंटर को बंद कर दिया है.

गौरतलब है कि गुरुवार तक राज्य का रिकवरी रेट 94.46% तक पहुंच चुका था, जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.10 फीसदी था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 मई से तीन जून तक राज्य में सवा लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. विभाग के अनुसार, पिछले सात दिन में 1,26,714 लोग स्वस्थ हुए हैं.

Also Read: मेडिकल कॉलेज से इंजेक्शन चोरी के आरोपित इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर लापता! मामले में घिरे हैं तृणमूल नेता
24 घंटे में 7,913 हुए कोरोना से संक्रमित, 113 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71,206 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें 7,913 पॉजिटिव मिले. इस दौरान 113 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में सबसे खराब हालत कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले की है. इन दो जिलों से ही सर्वाधिक दैनिक संक्रमण और मौत के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर 24 परगना की तुलना में कोलकाता बेहतर स्थिति में है.

राज्य के अन्य जिलों में कोरोना के दौनिक संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरता दिख रहा है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 16,557 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,11,448 हो गयी है. अब तक 16,034 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 13,42,391 हो गयी है.

Also Read: कोरोना महामारी के खिलाफ नया और प्रभावी हथियार ‘एंटीबॉडी कॉकटेल’, 60 हजार की दवा है इतनी असरदार
रिकवरी रेट 95 फीसदी के पार

राज्य का रिकवरी रेट बढ़कर 95.11% हो गयी है. पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर अब साफ दिख रहा है. राज्य एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से घट रही है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 8,757 की कमी आयी है. अब एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 53,023 पर पहुंच गयी है, जिनका इलाज चल रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें