Corona Death: आ गयी कोरोना की तीसरी लहर ? पिछले 24 घंटे में 42,982 नए मामले, केरल- महाराष्ट्र में ज्यादा मौत

Corona Third Wave In India: देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 42,982 नए मामले समाने आए है. एक्टिव केस बढ़कर 4,11,076 हो गयी है. जबकि, मृत्यु 533 मौत हुई है. केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह मौत और संक्रमण के मामले बढ़ रहे है, तीसरे वेब की चिंता सता रही है. देखें आंकड़ें डिटेल में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 1:05 PM

Corona Third Wave In India, Covid Deaths, Cases: अभी तक भारत में कुल केस 3,18,12,114 पाए गए है. एक्टिव केस 4,11,076 है, कुल रिकवरी 3,09,74,748 हुई है. वहीं, मौत 4,26,290 हो चुकी है. जबकि, 48,93,42,295 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आए है. 6126 नए केस मिले है. यहां 72,810 एक्टिव केस है. जबकि, केरल में कोरोना के बुधवार तक नए मामले 22414 आए है. यहां अबतक कुल संक्रमित केस 34,71,563 हो गया है. 108 और मौत यहां होने के बाद मामला बढ़कर 17,211 हो गया है. केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह से मामले बढ़ रहे है. विशेषज्ञ चिंता में है कि कहीं ये थर्ड वेब का संकेत तो नहीं.

केरल में हर सप्ताह बढ़ा मामला

25 और 31 जुलाई के बीच, केरल में प्रति सप्ताह हर 10 लाख लोगों पर 24 मौतें हुई है. जबकि, महाराष्ट्र 12 मौत के दूसरे स्थान पर रहा. वहीं, ओडिशा 9 मौतों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, औसतन रूप से भारत की बात की जाए तो प्रति सप्ताह लगभग 2 मौतें प्रति 10 लाख लोगों पर हो रही है.

केरल में कोरोना से मौत के मामले में मई की तुलना में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखी गयी है. 15 मई तक यहां मृत्यु दर 0.3 प्रतिशत था जो जुलाई 31 तक बढ़कर 0.49 प्रतिशत हो गया है. अंग्रेजी वेवसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी डॉ. पद्मान्भा शेह्नॉय ने दी है. डॉ. पद्मान्भा कोविड मृत्यु दर के मामलों को बारिकी से साप्ताहिक तौर पर अध्ययन कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को केरल में सर्वाधिक मौत के मामले मिले है. केरल में उस दिन भारत में हुए कुल डेथ (420) का 28 प्रतिशत यानी 118 मामले सामने आया. वहीं, मंगलवार को महाराष्ट्र में कुल 177 डेथ का आंकड़ा केरल को पीछे छोड‍़ दिया. केरल में 148 मामले मंगलवार को सामने आए.

Also Read: Wuhan Lab से ही फैला Corona, लोगों को संक्रमित करने के लिए चीन Virus में कर रहा था बदलाव, रिपोर्ट में दावा

हेल्थ मामले के जानकार रिजो एम जॉन ने केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले को चिंता का विषय बताया है. उन्होंने बताया कि केरल में कोरोना के पहले वेब में इतने मामले सामने नहीं आ रहे थे, जितने दूसरे वेब में आ रहे है.

पिछले कुछ दिनों से केरल के मामले भारत के कुल मामलों का 50 प्रतिशत से अधिक रह रहा है. इंटरनल मेडिसीन एक्सपर्ट, डॉक्टर अरूण एनएम के मुताबिक, जब ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और वैक्सीनेशन की कमी से देशभर में मौतें हो रही थी तो केरल राज्य इसे कंट्रोल करने में सक्षम रहा था.

Also Read: भारतीय वैक्सीन Covaxin को Hungary से मिला गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस सर्टिफिकेट, जानें क्या है इसके मायने

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version