कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रोन वैक्सीन ले चुके लोगों को भी अपने शिकंजे में कस रहा है. साथ ही यह डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक है ऐसे में एक्सपर्ट्स कहना है कि ओमिक्रोन कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए घातक हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपनी जीवनशैली और डाइट में कुछ जरूरी बदलाव करें. ऐसा करके आप अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग कर सकेंगे और आप संक्रमण से अपना बचाव कर सकेंगे. जानें आपको किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
सब्जियां, फल, नट्स जैसी चीजों को डाइट में भरपूर मात्रा में शामिल करें. ये आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स से इंफ्लामेशन को दूर करने में मदद मिलती है. शरीर में ताकत होगी तो बीमारी भी दूर रहेगी.
शरीर में पानी की कमी न होने से इसका असर इम्यून सिस्टम पर पड़ता है. अक्सर देखा गया है कि लोग सर्दियों में पानी पीना कम कर देते हैं. इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है और शरीर में पानी की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है. ऐसी परेशानी से बचने के लिए हर दिन जरूरी मात्रा में पानी जरूर पीएं.
खराब नींद का असर आपकी इम्यूनिटी पर पड़ निश्चित रूप से पड़ता है. इसलिए भरपूर नींद लें. रोजाना नींद पूरी न होने से किसी भी तरह की बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. अपने सोचे-जागने का टाइम-टेबल फिक्स करें.
नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराना हमेशा फायदेमंद होता है. शरीर में विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन के लेवल की जांचने के लिए हेल्थ चेकअप जरूरी है. इससे आप जान पाएं कि शरीर में किसी तरह की कमी तो नहीं और उसके हिसाब से डॉक्टरी सलाह ले सकेंगे.
Also Read: ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों में देखे जा रहे ये नए लक्षण, नजरअंदाज किए बिना तुंरत टेस्ट की सलाह दे रहे डॉक्टर
तनाव, स्ट्रेस का सीधा असर इम्यून सिस्टम पर पड़ता है. तनाव या चिंता शरीर को कमजोर करती है. स्ट्रेस को कम करने के लिए ऐसी एक्टीविटीज में शामिल हों जो स्ट्रेस को कम करे. अपने घर का या आसपास का माहौल हमेशा खुशनुमा रखें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.