12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बहिष्कार के डर से दूसरों के डॉक्टरी पर्चे के आधार पर कर रहे इलाज, बढ़ रहा कोविड-19 संकट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ रहा है. इसकी वजह से कई लोग दूसरों के डॉक्टरी पर्चे के आधार पर अपना इलाज खुद कर रहे हैं. इस चलन ने कोविड-19 संकट को और बढ़ा दिया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ रहा है. इसकी वजह से कई लोग दूसरों के डॉक्टरी पर्चे के आधार पर अपना इलाज खुद कर रहे हैं. इस चलन ने कोविड-19 संकट को और बढ़ा दिया है.

एक डॉक्टर का कहना है कि कोविड-19 से संक्रमित होने और इसके बाद सामाजिक बहिष्कार की संभावना के डर से कुछ लोग तो इस बीमारी के लक्षण नजर आने पर संगी-साथियों की सलाह और दूसरों की डॉक्टरी पर्चे के आधार पर स्वयं ही अपना इलाज करने लगते हैं.

ये लोग ऐसा नहीं करने की डॉक्टरों की चेतावनी की अनदेखी कर देते हैं. कोलकाता के समीप बारासात के एक निजी संस्थान के एक शिक्षक ने माना कि उसने इस वायरस के लक्षण नजर आने पर जांच नहीं करायी और वह एक मित्र से डॉक्टरी पर्चा लेकर दवाइयां ले आया.

Also Read: सीएमओ में तैनात ASI मिला कोरोना पॉजिटिव, पश्चिम बंगाल सचिवालय दो दिन के लिए बंद, कोविड-19 जांच के नाम पर सक्रिय ठग गिरोह

करीब 50 वर्ष के इस शिक्षक ने कहा, ‘मेरे दो पड़ोसियों के संक्रमित पाये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उनका बहिष्कार किया. मैं उस स्थिति से नहीं गुजरना चाहता था. मैंने कोविड-19 संक्रमण से उबरे अपने एक मित्र से कहा कि मुझे गंध और स्वाद का पता नहीं चल पता, तब उसने मुझे अपना डॉक्टरी पर्चा दिया. मैं स्थानीय दुकान से दवाइयां ले आया. और अब आशा है कि कुछ दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगा.’

मशहूर विषाणु विज्ञानी डॉक्टर अमिताभ नंदी ने कहा कि उन्हें हाल ही में व्हाट्सएप पर एक ऐसा ही डॉक्टरी पर्चा मिला था. इन दिनों सोशल मीडिया पर फैले इस तरह के ज्यादातर पर्चे नकली होते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 की कोई दवा नहीं आयी है और मरीजों का मामलों के आधार पर इलाज किया जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन में परामर्शदाता रहे श्री नंदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से कहीं ज्यादा तेजी से इस बीमारी का डर फैल रहा है. लोग अपने संगी-साथी और रिश्तेदारों की बातों में आ जाते हैं. वे समझ नहीं पाते कि एक प्रकार की व्यवस्था सभी पर लागू नहीं होगी, एक जैविक इकाई (इंसान), दूसरे से भिन्न होती है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में चिकित्सा विज्ञान वैज्ञानिक रूप से संचालित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना जांच-परख के दवाइयां लेना हानिकारक है, डॉक्टरों के द्वारा जांच-परख जरूरी है, लेकिन दुर्भाग्य से इस महामारी से ठीक से निबटा नहीं गया.

Also Read: 5 अगस्त को राम जन्मभूमि शिलान्यास के दिन लॉकडाउन वापस ले ममता बनर्जी सरकार, भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मांग

उन्होंने कहा कि लोगों के डर के निराकरण की प्रणाली नहीं है और इससे मुसीबतें बढ़ रही हैं और दवा दुकानदार भी बिना उचित सत्यापन के दवा बेच रहे हैं. कई लोग कोविड-19 की जांच कराने के लिए सरकारी अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं.

एक लिपिक ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता नहीं है. उसने अस्पतालों में एक-दूसरे से दूरी का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने एक रिश्तेदार नर्स की सलाह पर कुछ दवाइयां ले लीं और अब वह ठीक महसूस कर रहा है.

एसएसकेएम अस्पताल के सर्जरी विभाग प्रोफेसर डॉ दीप्तेंद्र सरकार ने कहा कि स्वयं ही अपना उपचार करने के कारण बंगाल में मृत्यु दर बढ़ रही है. उनके अनुसार, जब स्वयं दवा लेने से स्थिति नहीं संभलती, तब लोग अस्पताल भागते हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें