18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Se Bachne Ke Upay: फेफड़ों के लिए सैनिटाइजर का काम करता है भाप, कोरोना से Lungs को बचाने के लिए इतनी बार लें Steam, जानें वैज्ञानिकों की राय

Corona Se Bachne Ke Upay, Coronavirus Tips, Bhap Lene Ke Fayde, Tarika, Din Me Kitni Bar Lena Chaiye, Steam: कोरोना महामारी एक बार फिर देश में तबाही मचा रही है. इस बार यह काफी उग्र स्थिति में है (Coronavirus Second Wave). जिसने सरकार के बचाव के सभी प्रयासों को विफल कर दिया है. सबसे खतरनाक स्थिति यह है कि इस बार RT-PCR जैसे टेस्ट भी इसका पता नहीं लगा पा रहे है और यह फेफड़ों तक पहुंच कर उसे खराब कर दे रहा व हृदय रोग का कारण भी बन जा रहा. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो इसे स्टीम (भाप) के जरिये ठीक किया जा सकता है.

Corona Se Bachne Ke Upay, Coronavirus Tips, Bhap Lene Ke Fayde, Tarika, Din Me Kitni Bar Lena Chaiye, Steam: कोरोना महामारी एक बार फिर देश में तबाही मचा रही है. इस बार यह काफी उग्र स्थिति में है. जिसने सरकार के बचाव के सभी प्रयासों को विफल कर दिया है. सबसे खतरनाक स्थिति यह है कि इस बार RT-PCR जैसे टेस्ट भी इसका पता नहीं लगा पा रहे है और यह फेफड़ों तक पहुंच कर उसे खराब कर दे रहा व हृदय रोग का कारण भी बन जा रहा. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो इसे स्टीम (भाप) के जरिये ठीक किया जा सकता है.

फेफड़ों के सैनिटाइजर है भाप लेना

दरअसल, जर्नल ऑफ लाइफ सांइस में छपी एक शोध के मुताबिक भाप लेने से शरीर में कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल किया जा सकता है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) और संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) के विशेषज्ञों की मानें तो भाप फेफड़ों के सैनिटाइजर से कम नहीं है. निरंतर भाप लेने से इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है.

दिन में कितना बार लेना चाहिए भाप

उन्होंने बताया कि दिन में करीब दो से तीन बार भाप लेना सही माना गया है. भाप लेने की अवधि कम से कम पांच मिनट होनी ही चाहिए.

Also Read: Corona Fast Recovery Tips: कोरोना से उबर रहे हैं तो जरूर करें इन पोषक तत्वों से भरे फूड्स एंड ड्रिंक्स का सेवन
क्या होते है फायदे

ACOPGI के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. उज्जवला घोषाल की मानें तो…

  • नियमित रूप से भाप लेने से खांसी और भरी नाक से राहत मिलता है.

  • जो आपको सांस लेने में हो रही दिक्कतें कम करती है और शरीर को आराम मिलता है.

  • ये कफ को ढीला करने का काम करती है

  • साथ ही साथ इससे हमारे इम्युन सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है

  • शरीर में बल्ड फ्लो को बढ़ाकर यह रेस्पीरेट्री सिस्टम को सुधारती है

  • जिससे शरीर में जरूरी मात्रा की ऑक्सीजन फेफड़ों तक पहुंच कर उसे स्वस्थ बनाती हैं.

  • इसके अलावा हमें नाक के स्प्रे का भी इस्तेमाल करना चाहिए.

  • आमतौर पर इसे नार्मल पानी के साथ या विक्स, नारंगी और नींबू के छिलके, लहसुन, चाय के पौधे के तेल, अदरक, नीम के पत्तों आदि के साथ मिलाकर भी लेना काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

  • इस उपाय से वायरस कमजोर पड़ते और शरीर को जल्द राहत मिलता है.

Also Read: Remdesivir Alternative Drugs: रेमडेसिविर इंजेक्शन ही नहीं है लाइफ सेविंग ड्रग, जानिए क्या दूसरे विकल्प बता रहे मेडिकल एक्सपर्ट

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें