23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में महामारी के बढ़ने का खतरा बरकरार

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार अप्रैल को संक्रमण दर 0.5 फीसदी थी, जो सोमवार तक बढ़कर 2.70 फीसदी हो गई. इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार कोरोना के हालात पर नजर रखे हुए है और जहां तक नए वेरिएंट के बारे में पता चलने की बात है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. एक हफ्ते पहले तक दिल्ली में जहां संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम थी, अब वह सोमवार तक बढ़कर 2.70 फीसदी हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम तक दिल्ली में कोरोना के 137 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,66,380 हो गई है. वहीं, राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.70 फीसदी हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब भी 26,157 है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार अप्रैल को संक्रमण दर 0.5 फीसदी थी, जो सोमवार तक बढ़कर 2.70 फीसदी हो गई. इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार कोरोना के हालात पर नजर रखे हुए है और जहां तक नए वेरिएंट के बारे में पता चलने की बात है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोजाना 100-200 के बीच मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हम अस्पताल में भर्ती होने के मामलों पर नजर रख रहे हैं और वे कम हो रहे हैं. अभी संक्रमण दर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.

लोग बरत रहे हैं ढिलाई

इस बीच, डॉक्टरों ने भी सरकार और दिल्ली के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. देश में मास्क पहनना जरूरी नहीं रह जाने से लोगों के बीच ढिलाई की भावना पैदा हो गई है. अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी ने कहा कि जब तक हम सतर्क रहते हैं, कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हैं और विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनते हैं, तब तक किसी नयी लहर की आशंका नहीं है. लेकिन, मैं इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें देख रहा हूं कि लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं और बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. जिसका मतलब होगा कि मामले और बढ़ सकते हैं.

Also Read: COVID 19 XE Variant: भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की कितनी संभावना? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 796 नए केस दर्ज

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना महामारी का खतरा अब भी बरकरार है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण से करीब 19 लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई. इसके साथ ही, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,889 हो गई.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें