Corona Third Wave : कोरोना वैक्सीन को धोखा देकर आएगी तीसरी लहर ? बढ़ी चिंता

Corona Third Wave : डेल्टा वैरिएंट से भी घातक वैरिएंट आने वाले दिनों में परेशानी का सबब बन सकता है. सर्दियों तक इसका प्रसार होता रहा तो वो और खतरनाक और घातक रूप ले सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 11:25 AM
  • डेल्टा वैरिएंट से भी घातक वैरिएंट आने वाले दिनों में परेशानी का सबब बन सकता है

  • अमेरिकी सरकार के कोविड सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी के बयान के बाद चिंता बढ़ गई

  • सर्दियों तक इसका प्रसार होता रहा तो वो और खतरनाक और घातक रूप ले सकता है

Corona Third Wave : क्या कोरोना की तीसरी लहर कुछ दिनों में आने वाली है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि खबर आ रही है कि भारत में पहली बार मिला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट नए रूप में तबाही मचा सकता है. अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ और अमेरिकी सरकार के कोविड सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी के बयान के बाद चिंता बढ़ गई है. उन्होंने कैपिटल हिल में सीनेट में समिति को बताया है कि डेल्टा वैरिएंट से भी घातक वैरिएंट आने वाले दिनों में परेशानी का सबब बन सकता है.

आगे डॉ. फॉसी ने कहा कि अमेरिका में अभी वायरस जिस तरह से फैल रहा है उसी तरह सर्दियों तक इसका प्रसार होता रहा तो वो और खतरनाक और घातक रूप ले सकता है. चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि आने वाला नया वैरिएंट सभी वैक्सीन को भी धोखा दे सकता है. समय रहते सभी को वैक्सीन की खुराक नहीं दी गई तो हमें महामारी के एक और भयावह रूप को देखने के लिए तैयार रहना होगा.

डॉ. फॉसी ने कहा कि वर्तमान समय में वायरस के फैलने का मुख्‍य कारण कम वैक्सीनेशन है. कम वैक्सीन लगने का मतलब है कि वायरस के पास खुद में म्यूटेशन करने का पूरा अवसर है. ऐसा हो सकता है कि सर्दियों में वो एक घातक रूप के साथ दस्तक देने का काम करे.

Also Read: मॉडर्ना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के छह माह बाद भी प्रभावकारिता 93 फीसदी पर स्थिर : स्टीफन बेंसेल

भारत में वैक्सीन की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 50.29 लाख से अधिक (50,29,573) खुराक दी गयी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र वर्ग के 27,26,494 लाभान्वितों को गुरुवार को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,81,823 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. इसने कहा है कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की देशव्यापी शुरूआत के बाद से कुल मिला कर 18 से 44 साल आयु वर्ग में 16,92,68,754 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,07,72,537 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version