Corona Third Wave in India : देश में शनिवार को कोरोना के 39,097 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,13,32,159 हो चुके हैं. वहीं 546 और मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,20,016 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,08,977 हो गई है जो कुल मामलों का 1.34 प्रतिशत है जबकि बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. इस बीच बच्चों के संक्रमण को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.
यदि तीन लक्षण आपके बच्चों में नजर आ रहे हैं तो इसे नजरअंदाज करने की भूल कतई ना करें. जी हां…डॉक्टरों के अनुसार यदि आपके बच्चे को तेज बुखार आ रहा है, तो इसे इग्नोर ना करें. इस दौरान आप जब बच्चे की छाती या पीठ को टच करेंगे, तो आपको ये गर्म महसूस होगी. यही नहीं बच्चा यदि लगातार खांस रहा है, तो ये भी गंभीर हो सकता है. यदि बच्चों को दिन में ज्यादा बार या फिर कई दिनों से खांसी है, तो सावधान हो जाएं.
इसके अलावा यदि बच्चे को गंध महसूस नहीं हो रही है या ये बेहद कम महसूस हो रही है तो सतर्क हो जाएं. यदि बच्चों को किसी चीज में स्वाद नहीं आ रहा है, तो ये भी अच्छी बात नहीं…ये सभी लक्षण कोरोना के हो सकते हैं. यदि ये लक्षण बच्चों में दिखे जो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें और बच्चे का कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें.
क्या करें : बच्चों में यदि उपरोक्त लक्षण में से कोई भी दिखे तो सबसे पहले बच्चे को आइसोलेट कर दें. बच्चे को एक अलग कमरे में रखें, साथ ही उसे मास्क पहनाकर रखें और घर के बाकी सदस्य भी मास्क जरूर पहन लें. जांच के बाद यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है या फिर निगेटिव…दोनों ही स्थिति में डॉक्टर द्वारा बताई गई बातों का पालन करना अनिवार्य है.
देश में अबतक कितनी की गई जान : देश में अब तक 4,20,016 कोरोना संक्रमितों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है जिनमें 1,31,205, कर्नाटक में 36,323, तमिलनाडु में 33,862, दिल्ली में 25,041, उत्तर प्रदेश में 22,748 और पश्चिम बंगाल में 18,056 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.