Corona Vaccine News : कोरोना का डर खत्म ? बेकार हो जाएंगी कोवैक्सीन की पांच करोड़ खुराक

Corona Vaccine News : शीशियों में कोवैक्सीन की खुराकों को इस्तेमाल करने की समयसीमा 2023 की शुरुआत में खत्म होनी है जिससे कंपनी को घाटा होगा. बहरहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि अगले साल पांच करोड़ खुराकों के बेकार होने से भारत बायोटेक को कितना नुकसान होगा.

By Agency | November 6, 2022 2:11 PM

Corona Vaccine News : अगले साल बेकार कोवैक्सीन की पांच करोड़ वैक्सीन बेकार हो जाएगी. जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक के पास उसके कोविड-19 रोधी वैक्सीन की करीब पांच करोड़ खुराक रखी हैं जिनकी इस्तेमाल करने की समयसीमा अगले साल की शुरुआत में खत्म हो जाएगी और कम मांग के कारण इनका कोई खरीददार नहीं है. कंपनी के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है.

2021 के अंत तक एक अरब वैक्सीन का उत्पादन

कोरोना वैक्सीन की मांग कम होने के कारण भारत बायोटेक ने इस साल की शुरुआत में दो खुराक वाले कोवैक्सीन का उत्पादन रोक दिया था. हालांकि, इसने 2021 के अंत तक एक अरब वैक्सीन का उत्पादन कर दिया था. सूत्रों ने कहा कि भारत बायोटेक के पास थोक में कोवैक्सीन की 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं और शीशियों में तकरीबन पांच करोड़ खुराक इस्तेमाल के लिए तैयार हैं. वैक्सीन की मांग कम होने के कारण इस साल की शुरुआत में सात महीने पहले कोवैक्सीन का उत्पादन रोक दिया गया था.

Also Read: Intranasal Corona Vaccine: अब 18 साल से ऊपर के लोग भी लगा सकेंगे नाक के जरिए कोरोना की वैक्सीन
ब्राजील सरकार ने लिया था ये फैसला

सूत्रों ने बताया कि शीशियों में कोवैक्सीन की खुराकों को इस्तेमाल करने की समयसीमा 2023 की शुरुआत में खत्म होनी है जिससे कंपनी को घाटा होगा. बहरहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि अगले साल पांच करोड़ खुराकों के बेकार होने से भारत बायोटेक को कितना नुकसान होगा. यहां चर्चा कर दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र की खरीद एजेंसियों के जरिए कोवैक्सीन की आपूर्ति निलंबित करने की पुष्टि की थी और इस वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे देशों को उचित कार्रवाई करने की सिफारिश की थी. वर्ष 2021 में कोविड-19 संक्रमण जब चरम पर था तो ब्राजील सरकार ने एक विवाद के बाद कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराक के आयात के अपने फैसले को निलंबित कर दिया था.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version