देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. पूरे देश में हर दिन लाखों लोग कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. हालांकि, वैक्सीन को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में भय बना हुआ है. ब्रिटेन में वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लॉट की शिकायत आई है. इसको देखकर भारत में कोविशिल्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर भारत के लोगों के मन में भी डर है. ऐसे में वैक्सीन लेने के बाद कुछ भी परेशानी हो रही है तो वैक्सीन सेंटर से तुरंत संपर्क करें.
इन लक्षणों से करें पहचानः भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर एक दिशानिर्देश जारी किया है. इसमें मंत्रालय ने कहा है की, वैक्सीन लेने के 20 दिनों के भीतर अगर लोगों में इस तरह के लक्षण दिखें तो इसे अनदेखा न करें.
वैक्सीन लेने के बाद लेने के बाद यदि शरीर के किसी अंग पर सूजन, छाती में दर्द, सिर में दर्द, पेट में दर्द या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वैक्सीन सेंटर पर इसकी रिपोर्ट करें.
-
शरीर में कहींपर लाल लाल धब्बे बने तो भी रिपोर्ट करें.
-
कमजोरी महसूस हो, उल्टी लगे, आंखों से धुंधला दिखने लगे, तो इसकी सूचना वैक्सीनेशन सेंटर को जरूर दें.
-
ब्रिटेन में आई ब्लड क्लॉट की शिकायतः गौरतलब है कि, ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन लेने के बाद कई लोगों में ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत आई है. जिसके बाद भारत की कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले भी डरे हुए हैं. इधर सरकार ने भी वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर एक दिशानिर्देश जारी किया है. जिसमें लोगों से ब्लड क्लॉट्स के लक्षणों पहचाने के बारे में कहा गया है.
ये लक्षण दिखें को जानिए वैक्सीन कर रहा है कामः उपर बताए गए लक्षणों से आप पहचान कर सकते है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में, वहीं दूसरी ओर अगर आपने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है और आपको ये लक्षण दिख रहे हैं तो जान लीजिए वैक्सीन ने असर दिखाना शुरू कर दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, अमेरिकी चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथनी ने कहा है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद आपके शरीर में हल्का दर्द है या ठंड लग रही हो तो इसता मतलब है कि आपका इम्यून सिस्टम तेजी से काम कर रहा है.
इसके अलावा वैक्सीन लेने के बाद थकान हो रही हो, हल्का सरदर्द हो या फिर बुखार आ जाए तो इसका मतलब है कि वैक्सीन अपना काम कर रही है. इनसे घबराने की जरूरत नहीं हैं.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.