Coronavirus Live Update: कोरोना वायरस की भारत में दस्तक, केरल से दिल्ली तक खौफ, पीएम बोले- घबराने की जरुरत नहीं
Coronavirus कोरोना वायरस चीन समेत 60 से अधिक देशों में फैल चुका है. सोमवार को ही भारत में दो और इससे प्रभावित मरीजों की पुष्टि की गई है.
मुख्य बातें
Coronavirus कोरोना वायरस चीन समेत 60 से अधिक देशों में फैल चुका है. सोमवार को ही भारत में दो और इससे प्रभावित मरीजों की पुष्टि की गई है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
लाइव अपडेट
28 फरवरी को ला पिज्जा रेस्तरां में भोजन करने वाले व्यक्ति की कोरोना प्रभावित होने की पुष्टि
हयात रिजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकारी अधिकारियों ने 28 फरवरी को ला पिज्जा रेस्तरां में भोजन करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना प्रभावित होने की पुष्टि की है. अत: रिजेंसी ने उस दिन मौजूद सभी सहयोगियों को 14 दिनों के लिए खुद ही अस्पताल में अलग कमरे में रहने को कहा है. एवं उसके लिए रेस्तरां में दैनिक तापमान की जांच शुरू कर दी गई है.
तेलांगना में अभी तक किसी भी कोरोना मरीज की पुष्टि नही
तेलांगना के हेल्थ मंत्री ई राजेन्द्र ने आज हैदराबाद में कहा कि अभी तक यहां कोरोना के किसी मरीज की पुष्टि नही हुई है लेकिन दुबई से आए 88 लोग में 45 की जांच की जा चुकी है और बाकियों की भी जांच की जा रही है.
कोरोना वायरस पर पीएम मोदी का ट्वीट-घबराने की जरुरत नहीं, तैयारियों की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की मंगलवार को गहन समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, कोविड 19 से निपटने की तैयारी की गहन समीक्षा की. विभिन्न मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत आने वाले लोगों की जांच से लेकर त्वरित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के संबंध में है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आगरा में जांच के दौरान वायरस से प्रभावित छह मामलों का पता चला और इन लोगों को पृथक रखा गया है.
आगरा में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध
आगरा में कुछ संदिग्धों के परीक्षण के दौरान कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मरीजों का पता चला है. बताया जा रहा है कि ये वही लोग हैं जो कल दिल्ली के कोरोना पीड़ित के संपर्क में आये थे.
कोरोना वायरस का भय, मंगलवार को नोएडा में स्कूल बंद
कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को नोएडा में स्कूल बंद रखा गया है. खबरों के अनुसार इटली से आये व्यक्ति ने पार्टी का आयोजन किया था.
अमेरिका में चीन के पांच सरकारी मीडिया संस्थानों में काम करने वाले चीनी नागरिकों की सख्या सीमित की
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अमेरिका में चीन के पांच सरकारी मीडिया संस्थानों में काम करने वाले चीनी नागरिकों की संख्या को सोमवार को सीमित कर दिया. विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिन्हुआ समाचार एजेंसी, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, चीन ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क और चाइना डेली से कहा गया है कि वे अपने चीनी कर्मचारियों की संख्या 160 से घटाकर 100 करें. अधिकारी ने कहा कि संस्थानों से 13 मार्च तक नयी सीमा का पालन करने को कहा गया है.
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हुई
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गयी. ये सभी मौत वाशिंगटन राज्य में हुई हैं. इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है.
कोरोना का कहर : चीन समेत 60 देश प्रभावित
कोरोना वायरस चीन समेत 60 से अधिक देशों में फैल चुका है. सोमवार को ही भारत में दो और इससे प्रभावित मरीजों की पुष्टि की गई है. भारत में अबतक कुल पांच व दुनियाभर में कुल 89000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके है. पढ़े लाइव अपडेट्स....